Indore News: पुलिस ने लाखों रुपए का चूना लगाने वाले फरार आरोपी को किया गिफ्तार

Share on:

Indore News: जिलें में लोगों के साथ धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हेतु इनमें लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी पंकज दीक्षित द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा लाखों रुपए की धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना क्षिप्रा के अपराध क्रमांक 234/2021 धारा 420,409 भा.द.वि. के बरलाई सहकारी सेवा समिति से 21 लाख 63 हजार 383 रुपए का गबन करने वाले आरोपी नवल सिंह पिता हेम सिंह मंडलोई उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बरलाई जागीर जिला इंदौर के विरुद्ध 24 जून 2021 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी की तलाश की जा रही थी, परंतु आरोपी करीब 4 माह से अपने आप को छुपाते हुए फरार चल रहा था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कार्य मे लगाया था । इसी दौरान टीम को दिनांक 22.10.21 को आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। सूचना की तस्दीक करते हमराही बल कि मदद से थाना क्षिप्रा के उक्त अपराध बरलाई सहकारी संस्था से 21 लाख 63388 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी नवल सिंह पिता हेम सिंह मंडलोई उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बरलाई जागीर जिला इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया, सउनि दिलीप यदुवंशी , का प्र आर जितेंद्र चौहान , आरक्षक वीरेंद्र पवार एवं जयदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।