Indore News : इंदौर की जीत पर बोले सांसद लालवानी- स्वच्छता ट्रॉफी की प्रतिकृति लगाई जाएगी

Ayushi
Published:

Indore News (इंदौर) : इंदौर के देश में पांचवी बार स्वच्छता में प्रथम स्थान आने पर बीते दिन देर रात तक जश्न का माहौल रहा। इंदौर की जीत पर सांसद शंकर लालवानी ने एक घोषणा की है। जिसमे उन्होंने कहा है कि इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान के लिए 5 बार मिली गांधी जी की प्रतिमा के रूप में ट्रॉफी की बड़े आकार की प्रतिकृति शहर में स्वच्छता का उद्यान बनाकर स्थापित की जाएगी। जिससे यह देश और शहर को प्रेरणा देती रहे।