Indore News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण किया तो माता अहिल्या की भव्य मूर्ति देखकर पूरे देश समेत इंदौर के गौरवान्वित करने वाले क्षण थे। सांसद शंकर लालवानी आज राजवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से लाइव जुड़ेंगे। लालवानी संसद भवन में स्थित माता अहिल्या की प्रतिमा के समक्ष होंगे।
Also Read – आर टी. ओ. की रिक्षा चालानी कार्यवाही गलत है रोक लगाऐ
सांसद लालवानी ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा काशी विश्वनाथ परिसर में स्थापना से हमारे लिए गौरव और हर्ष का विषय है। माता अहिल्या और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सनातन धर्म की अद्भुत सेवा की है।