Indore News: विधायक शुक्ला और बाकलीवाल पहुंचे जवाहर टेकरी, देखे विसर्जन के हालात

Mohit
Published on:

इंदौर । कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल आज सुबह जवाहर टेकरी पर पहुंचे और वहां उन्होंने नगर निगम के द्वारा किए गए गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद के हालात देखें । वहां पर सीवरेज के गंदे सड़ांध मारते पानी में नगर निगम के द्वारा सारे शहर से एकत्र की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है। वहां पर इस पानी में से इतनी बदबू आ रही थी कि व्यक्ति का खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था । आसपास के नागरिक भी कांग्रेस नेताओं को देखकर मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि आसपास की बस्तियों का मल मूत्र का गंदा पानी इस स्थान पर आता है । इसके साथ ही इसके आसपास के क्षेत्र में निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा जमीन पर फेंक दी गई कई गणेश प्रतिमाएं भी खंडित हालत में मिली ।

विधायक शुक्ला द्वारा बाकलीवाल के साथ पूरे क्षेत्र में जाकर हालात देखे गए। इस दौरान कांग्रेस नेता सर्वेश तिवारी और अन्य कांग्रेस जन भी मौजूद थे । कांग्रेसी नेताओं ने इस बात पर रोष व्यक्त किया है कि नगर निगम के द्वारा नागरिकों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया । प्रथम पूज्य देवता गणेश जी की प्रतिमाओं के साथ निगम के अधिकारियों ने जो व्यवहार किया है वह अक्षम्य है।

प्रतिमाओं के शुद्धिकरण और प्रायश्चित की पूजा

मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा इस पूरी बदतर स्थिति को देखने के बाद तत्काल पंडित को बुलवाकर जवाहर टेकरी पर ही इन प्रतिमाओं के शुद्धिकरण तथा प्रतिमाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किए जाने के कारण प्रायश्चित की पूजा की गई । उन्होंने कहा कि हमारा शहर इंदौर प्रदेश की व्यापारिक राजधानी होने के साथ ही साथ आध्यात्मिक राजधानी भी है । पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आध्यात्मिक आयोजन इंदौर में ही किए जाते हैं । यहां पर गणेश जी की प्रतिमाओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना निश्चित तौर पर शर्मनाक है । ऐसे में हमें प्रायश्चित करना चाहिए । नगर निगम के अधिकारी तो अपनी चमड़ी बचाने में और अपने कमाने वाले मातहत अधिकारियों को बचाने में ही लगे रहेंगे । इन अधिकारियों का इस शहर से वास्ता इतना है कि वे यहां पर अपनी पदस्थापना के दौरान पैसा कमाना चाहते हैं । बाकी उन्हें इस शहर से कोई मतलब नहीं है । लेकिन यह शहर हमारा अपना शहर है और हमें अपने शहर में इस तरह की गलत और गद्दी व्यवस्था को मंजूर नहीं करना है ।