Indore News : वाल्मीकि जयंती पर मेधावी छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : शहर कांग्रेस कार्यालय गाँधी भवन में आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के शुभ अवसर पर शहर कांग्रेस द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों,एवं मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया।।।

वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ राजकुमार टांक, लेखराज जी नरवाले,राजेश गोसर,दयाल चौहान,सुरेंद्र परोचे ,राजा गौहर, मनोहर उस्ताद गौहर,कु कनक,गौहर,कु रौशनी घावरी,राकेश करोड़े, अभिजीत टांक, सुधीर लौट, मेहतराज मोहनलाल नागर,महंत चौधरी महेश नरवाले,जमादार मुकेश लोट, चौधरी शंकर लाल गोसर,राकेश नरवाले,पटेल गोपाल खोड़े एवं आशीष लोट,दीनू बोयत,अशोक वैध, शैलेंद्र खरे आदि समाजजन उपस्थित थे।।

इस अवसर पर सभी समाज की चारो पंचायत के चौधरी,एवं पटेल ने समाज के लोगो ने कांग्रेस की तारीफ करते हुवे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे समाज को जो सम्मान दिया है,उसे भुलाया नही जा सकता पूरे देश मे कांग्रेस पार्टी ही,एक ऐसी पार्टी है जो हर समाज हर धर्म का संम्मान करती है,आज जो कांग्रेस पार्टी ने हमे सम्मान दिया है,उससे हम अभिभूत है,और कांग्रेस पार्टी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को धन्यवाद देते है।।।

इस अवसर पर सर्वप्रथम वाल्मीकि समाजजनों को मुख्य प्रवक्ता भँवर शर्मा ने महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर बधाई देते हुवे कहा कि हम सबको महर्षि वाल्मिकी जी के बताए मार्गो पर चलना है,और ऊंच नीच की भावना को दूर करना है,इस अवसर पर भँवर शर्मा ने समाज जनों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।।। वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ चौधरी लेखराज नरवाले ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमे बहुत कुछ दिया है,हम कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े है।।।

कांग्रेस नेता शैलेश गर्ग, देवेंद्र सिंह यादव ने उपस्थित समाज जनो का स्वागत किया,वीरू झांझोट एवं इम्तियाज बेलिम,जीतु शिन्देल,सचिन सिलावट ने सभी समाज जनों को सापा बांधकर उनका स्वागत किया।।।कार्यक्रम का संचालन संजय बाकलीवाल ने किया एवं आभार मुकेश झांझोट पंछी ने माना।।। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल के संदेश में कहा कि वाल्मीकि समाज का हम जितना सम्मान करें,उतना कम है,आज वाल्मीकि समाज हमारी मुख्य धारा के साथ जुड़कर मानव समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है,एवं देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।।। शहर कांग्रेस सभी समाज जनो को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर बधाई देती है।।।