Indore News : 2019 से अपहर्ता बालिका को चंदन नगर पुलिस ने ढूंढा

इंदौर (Indore News) : इन्दौर शहर में गुमशुदा बालक/बालिकाओं व व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद जैन द्वारा दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 2 वर्षों से गुम बालिका को दस्तयाब करने में सफलता मिली है।

दिनांक 11.12.2019 को थाना चंदन नगर पर फरियादिया ने अपनी बालिका के अपहरण के संबंध में रिपोर्ट की थी कि जिस पर थाना चंदन नगर पर धारा 363 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। थाना चंदन नगर प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा थाना चंदन नगर पर गुमशुदाओं की पतारसी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत दिनांक 06.10.2021 को थाने की महिला आरक्षक गिरजा धाकड़ ने वर्ष 2019 से अपहर्ता बालिका को मात्र तीन दिनों में दस्तयाब किया।

महिला आरक्षक द्वारा दस्तयाब करने पर थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ के द्वारा आरक्षक गिरजा धाकड़ को बधाई दी गयी एवं सम्मान किया गया। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी एवं महिला आरक्षक गिरजा धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।