Indore News: महान रामभक्त के महाधाम में चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव का हुआ श्रीगणेश

Share on:

Indore News : प्रभु श्री राम से आजीवन दास बनाए रखने का वरदान माँगने वाले हनुमान जी को पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर राम जी ने आशीर्वाद स्वरूप रणजीत की उपाधि से सम्मानित किया था…इंदौर के विश्व प्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान धाम में प्रतिवर्ष इसी दिन भक्तों की श्रद्धा के अनुरूप भव्य महोत्सव मनाया जाता है…इस साल रणजीत अष्टमी का पर्व 27 दिसंबर को आ रहा है,जिसको लेकर चार दिवसीय महोत्सव का श्री गणेश शुक्रवार को हुआ…

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया ने वैदिक मंत्रों के बीच ध्वजा पूजन और मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर महोत्सव की शुरुआत की …महोत्सव के दूसरे दिन शाम को दीपोत्सव के साथ हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा…जबकि तीसरे दिन विग्रह प्रतिमा का अभिषेक कर श्रद्धालुओं के बीच रक्षासूत्र वितरित किए जाएँगे…महोत्सव के अंतिम दिन यानी रणजीत अष्टमी के पर्व अलसुबह ठीक साढ़े पाँच बजे रणजीत बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे…हर साल निकाली जाने वाली परंपरागत प्रभात फेरी में लाखों की संख्या में रणजीत बाबा केभक्त शामिल होते है…

Also Read – औद्योगिक इकाइयों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाई, ये इंडस्ट्री की गई सील

श्री रणजीत हनुमान धाम के मुख्य पुजारी दीपेश व्यास ने बताया की कोविड के मद्देनज़र यात्रा मार्ग में परिवर्तन किया गया है,तय किया गया है की यात्रा सिर्फ़ ऐसे मार्गों से होकर गुजरेगी…जिनकी चौड़ाई श्रद्धालुओं को आपस में दूरी बनाने के लिए सहूलियत प्रदान करे…इसके अतिरिक्त यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइज़र का वितरण भी किया जाएगा…दीपेश व्यास के मुताबिक़ श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिकोण से यात्रा का सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ार्म पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा…वहीं चार दिवसीय आयोजन के माध्यम से वैश्विक स्तर पर महामारी से मुक्ति की प्रार्थना भी की जाएगी