Indore News: इंदौर में पहली बार ड्रोन कैमरे से हुई चेकिंग, पुलिस ने जब्त की कई गाड़ियां

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 13, 2021

इंदौर: इंदौर (Indore)  में पहली बार नाईट चेकिंग में पुलिस द्वारा कुछ नया किया गया है. दरअसल, नाईट चेकिंग के लिए रविवार की रात को ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. इस ड्रोन की मदद से पुलिस ने देखा कि कार में कितने लोग बैठे हैं.

यह भी पढ़े – Indore News: इंदौर में पहली बार ड्रोन कैमरे से हुई चेकिंग, पुलिस ने जब्त की कई गाड़ियां

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करीब एक दर्जन गाड़ियों को जब्त भी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र और ज्वाइंट कमिश्नर मनीष कपूरिया ने शनिवार को इस चेकिंग के निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत डीसीपी आशुतोष बागरी, एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी, एसीपी राकेश गुप्ता द्वारा विजय नगर इलाके में कार्रवाई की गई.