Indore News : निगम आयुक्त ने किया भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का निरिक्षण, दिए ये निर्देश

Ayushi
Updated on:

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) द्वारा आज समाज कल्याण परिषद परिसर परदेसीपुरा स्थित निगम द्वारा बनाए जा रहे भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि इस निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त अभय राजन गांव कर एनजीओ रुपाली जैन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ऐसे में आयुक्त द्वारा बताया कि निगम द्वारा समाज कल्याण परिसर में भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग हाल का निर्माण किया गया है। उनके लिए भोजन शाला का निर्माण यहां पर भिक्षुक के लिए उनके पुनर्वास हेतु कौशल प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया गया है।

ये भी पढ़े – MP News: बढ़ती ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, इंदौर समेत इन शहरों में बारिश के आसार

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र पर किन किन कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी ली गई यहां पर पीने के पानी के लिए आर ओ वाटर लगाने के निर्देश दिए गए। किचन में स्टोर रूम बनाने के निर्देश दिए गए साथ ही दो हाल थे, उनमें भी निर्माण कार्य कर कें भिक्षुक पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश दिए है।