Indore News : क्लीन एयर कंट्रोल को लेकर आयुक्त की बैठक, एक वर्ष में सर्वे रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सिटी बस आफिस में क्लीन एयर केटलिट प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, क्वालिटी वल्र्ड रिसोर्स इन्सिटिट्यूट के प्रतिनिधी प्रोग्राम हेड डाॅ अजय नागपुरे उपस्थित थें। विदित हो कि एयर क्वालिटी वल्र्ड रिसोर्स इंस्टिटयूट द्वारा क्लीन एयर केटलिस्ट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत इन्दौर शहर में प्रदूषण के कारक का पता लगाया जावेगा।

उक्त संस्थान शहर का मानचित्र बनाकर 05 लोकेशन निश्चित करेगी जहा पर हाई वाल्यूम सेम्पलर मशीन से वायु में होने वाले प्रदूषण से सेम्पल लेंगे यह सेम्पल दोनो मौसम ठण्ड एवं गर्मी में लिये जावेंगे। इसके साथ ही संस्था द्वारा वालेन्टियर नियुक्त किये जायेंगे जो वार्डो में होने वाले वायु प्रदूषण के बारे में नागरिकों से चर्चा करेंगे और प्रदूषण का पता लगायेंगे।

उपरोक्त कार्यवाही करने एवं सेम्पल लेने के बाद सेम्पल लेब में भेजकर जांच करायी जावेगी और उसका जो रिजल्ट आयेगा उसके आधार पर शहर में किस के द्वारा जैसे फेक्ट्री, वाहन, घरेलू उपकरण, आदि से होने वाले प्रदूषण के संबंध में रिपोर्ट तैयार की जावेगी और रिपेार्ट के आधार पर इन्दौर में वायु प्रदूषण को खत्म करने के लिए क्या क्या कार्यवाही की जाना है यह सुनिश्चित किया जावेगा।

इसके साथ ही संस्था द्वारा हर महिने वर्कशाॅप का आयोजन किया जावेगा। संस्था द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की गई बैठक में चर्चा के दौरान संस्था द्वारा उपरोक्त कार्यवाही और रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु 18 माह की अवधि चाही गई। आयुक्त द्वारा बैठक में संस्था को 18 माह के स्थान पर 12 माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गयेें।