Indore News : आयुक्त व जनप्रतिनिधियो ने बडा गणपति से कृष्णपुरा मार्ग तक चौडीकरण का किया निरीक्षण

Suruchi
Published on:

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातः 9 बजे से अंतिम चौराहे से भुतेश्वर महादेव मंदिर होते हुए, परमानंद हॉस्पिटल तक (तीर्थ मार्ग) निर्माणधीन सडक चौडीकरण कार्य का अवलोकन पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद दीपक जैन के साथ किया गया। आयुक्त पाल द्वारा भूतेश्वर मंदिर के आगे परमानंद अस्पताल तक मार्ग के चौडीकरण के संबंध में मार्किंग करने के निर्देश दिये गये तथा कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बडा गणपति से कृष्णपुरा छत्री एमजी रोड तक सडक चौडीकरण कार्य के तहत आज आयुक्त  प्रतिभा पाल, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा बडा गणपति से गौराकुण्ड चौराहा तक मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, पूर्व पार्षद जयदीप जैन व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात आयुक्त  पाल द्वारा गौराकुण्ड चौराहे से कृष्णपुरा छत्री चौराहा तक भी सडक चौडीकरण कार्य के तहत निरीक्षण किया गया। आयुक्त  पाल द्वारा अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि नागरिको द्वारा बाधक हटाने का किया जा रहा है, इसमें सहयोग कर निर्धारित अवधि में बाधक हटाने की कार्यवाही पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।

 

निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल ने कहा कि निगम द्वारा उपरोक्त मार्ग के रहवासियो व दुकानदारो को रोड चौडीकरण में बाधक स्वंय हटाने के संबंध में अनुरोध किया गया था, जिस पर क्षेत्रीय नागरिको व दुकानदारो द्वारा रोड चौडीकरण के बाधक स्वंय हटाए जा रहे है। आयुक्त  पाल ने कहा कि शहर हित में यह पहली बार देखा कि किसी सडक चौडीकरण कार्य में ऐसा हो रहा है कि रहवासी व दुकानदार स्वंय बाधक हटा रहे है। इसके लिये उनके द्वारा क्षेत्रीय नागरिको को धन्यवाद ज्ञापित किया।