Indore News : नागरिकों ने निगम सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, माला पहनाकर खिलाई मिठाई

Share on:

Indore News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर देश में प्रथम आने के साथ ही लगातार पांच बार देश का स्वच्छ शहर बनने पर विगत दिवस नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति द्वारा इंदौर को सम्मानित किया गया। इसके साथ इंदौर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं गारवेज फ्री सिटी मैं अव्वल आने पर भी सम्मानित किया गया।

indore news

आयुक्त प्रतिभा पाल ने इंदौर शहर को प्राप्त तीनों अवार्ड शहर के जागृत नागरिक को एवं हर मौसम में सदैव कार्य करने वाले सफाई मित्रों के नाम किया। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा प्रतिदिन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य करने वाले सफाई मित्रों के प्रति आभार मानते हुए नगर आगमन पर महिला सफाई मित्रों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।

ये भी पढ़े – देश के इन शहरों में अब तक लागू है पुलिस कमिश्नर सिस्टम, देखें लिस्ट

indore news

शहर को स्वच्छता का गौरव प्राप्त होने पर शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई मित्रों एवं डोर कचरा संग्रहण वाहनों पर कार्यरत ड्राइवर एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया। प्रतिदिन की तरह आज जब डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन अपने निर्धारित समय एवं रूट पर जब कचरा लेने पहुंचे तो क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा ताली बजाकर उनका सम्मान किया गया।

indore news

इस अवसर पर नागरिकों ने सफाई मित्रों एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के ड्राइवर एवं हेल्पर को माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया गया। नागरिकों ने कहा कि यह इंदौर के लिए गौरव की बात है कि हमारे इंदौर में इस प्रकार के सफाई मित्र हैं जो प्रतिदिन हर मौसम में अपने कार्य पूरी ईमानदारी से करते हैं।

indore news

इसी क्रम में झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 44 एलआईजी कॉलोनी, झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 17 कुशवाहा नगर, झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 47 विश्राम कॉलोनी, झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 10 बाणेश्वरी कुंड, झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 48, झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 49, झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55, झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 09 कमला नेहरू कॉलोनी,

indore news

झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 04 पंचवटी कॉलोनी, झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 07 जनता कॉलोनी, झोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 57 नारायण बाग, तिलक पथ, गणेश कॉलोनी, पंचायत कॉलोनी एवं शहर के विभिन्न कालोनियों एवं मोहल्लों में स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर आने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई मित्र डोर टू डोर कचरा संग्रहण ड्राइवर हेल्पर के साथ ही क्षेत्रीय दरोगा, एच एम एस बेसिक डिवाइन एवं अन्य एनजीओ के प्रतिनिधि का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया, इसके साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा निगम कर्मचारियों को उपहार देकर भी सम्मानित किया गया।