Indore News : मिलावटखोरों पर क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, लाखो का खाद्य पदार्थ किया जप्त

Share on:

इंदौर (Indore News): पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरिया (Manish Kapuria) एवं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh) द्वारा शहर मे नकली/मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस व प्रशासन को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर जिला इंदौर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) इंदौर  गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में नकली खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच व टीमों को निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जूनी इंदौर क्षेत्र के पंचशील नगर इंदौर में एक फर्म जिसमें विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी मसालो का भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन मे खाद्य विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई। यह पाया गया कि, आनंद मसाला फर्म का संचालन अवीनाश रजानी द्वारा किया जा रहा है। फर्म का निरीक्षण कर पाया कि खुले अमानक स्तर के विभिन्न प्रकार के मसाले आदि भंडारित कर विभिन्न नामो से पैकिंग किया जा रहा है।

ये भी पढ़े – महामारी में अनाथ होने वाले बच्चों की मदद करने में Indore प्रदेश में अव्वल

जिसमे –

1.खुशी गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स
2. श्रीनाथ गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स
3. महालक्ष्मी ब्रांड गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स
4. राजहंस गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स 5. पारस गुलाब जामुन मिक्स
6. उत्सव गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स 7. महालक्ष्मी ब्रांड फरियाली सिंघाड़ा आटा
8. पारस काला नमक
9. महालक्ष्मी ब्रान गुलाब जामुन इन इंस्टेंट मिक्स 400 ग्राम
10. गोल्ड स्टार सोडियम बाय कार्बोनेट मीठा सोडा
11. न्यू आकाश राजगिरा आटा सवा मिक्स
12. महालक्ष्मी ब्रांड फरियाली राजगिरा आटा
13. महालक्ष्मी ब्रांड अचार मसाला 14. आनंद अचार मसाला
15. आनंद धनिया पाउडर
16. लव-कुश होमपैक काला नमक 17. कशिश अचार मसाला
18. आनंद सेंधा नमक
19.  स्वामीनारायण फरियाली आटा
20. पुष्पक काला नमक
21. आकाश राजगिरा आटा
22. आकाश सिंगार आटा
23. सूर्या सेंधा नमक
24. मैज आरारोट
25. बाईसा काला नमक
26. बाईसा सेंधा नमक
27. श्रीजी काला नमक
28. श्रीजी सेंधा नमक
29. नोवा स्पेशल मिल्क पाउडर
30. मारुति राजगिरा आटा गोल्ड क्वालिटी आदि के नमूने जांच हेतु नियमानुसार लिए गए।

संचालक के विरुद्ध मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण की संभावना के आधार पर सेम्पल परिक्षण हेतु भेजे गए है साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खुले मिलावटी अनाज व मसाले विक्रय करना एवं अन्य ब्रांड के नाम पैकिंग कर विक्रय करना प्रतिबंधित होकर जन स्वास्थ के लिए हानिकारक होने से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा आनंद मसाला फर्म इंदौर के मालिक अवीनाश रजानी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर मे अप.क्र 497/21 धारा 272, 273, 269 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं जांच रिपोर्ट आने पर वैधानिक धाराओं में इजाफा किया जाएगा।