Indore News : दिवाली के पहले शहर चकाचक दिखना चाहिए – आयुक्त का फरमान

Share on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह 7:00 बजे से सिटी बस ऑफिस में दिवाली पूर्व की जाने वाली तैयारियां, सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई । बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी समस्त नियंत्रणकर्ता अधिकारी समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त पाल द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सफाई, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, गंदे पानी की समस्या ,उद्यानों की सफाई आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

आयुक्त द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कहीं पर भी कोई भी चेंबर और सुनो नहीं हो औवरफ्लो नहीं हो, चेंबर से गंदा पानी बाहर नहीं बहे, मेजर रोड व अन्य रोड के पैच वर्क 30 अक्टूबर के पूर्व हो जाए, पानी का सप्लाई पूरे शहर में सामान्य बनी रहे, कहीं से भी गंदे पानी की शिकायत आने पर तत्काल निराकरण किया जावे, उद्यानों में सफाई की व्यवस्था कर दी जाए जहां पर आवश्यक है वहां पर झाड़ पेड़ों की कटिंग छटाई की जावे, स्ट्रीट लाइट के जहां पर भी आवश्यकता है वहां पर रिपेयर कार्य और मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, फुटपाथ की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, फुटपाथ पर घास नहीं हो आज निर्देश दिए गए।

आयुक्त द्वारा बैठक के पश्चात जोन क्रमांक 10 वार्ड क्रमांक 42 व 43 का निरीक्षण किया गया जिसमें न्यू पलासिया, तिलक नगर, टेलीफोन नगर, गुलमर्ग कॉलोनी, साकेत, पत्रकार कॉलोनी आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उद्यानों से घास सफाई की के निर्देश ग्रीनरी वेस्ट उठाने के निर्देश दिए गए फुटपाथ पर सफाई के बाद भी धूल मिट्टी होने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड क्रमांक 43 के दरोगा राकेश झंझोट का वेतन रोकने के आदेश दिए गए।