Indore News: वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए एक्शन प्लान क्रियान्वयित

Akanksha
Published on:

इंदौर एक नवम्बर, 2021

इंदौर शहर (Indore) की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु राष्ट्रीय हरित अधिकरण में पारित आदेश अनुसार एक्शन प्लान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त एक्शन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कहा है। शहरों में सोर्स अर्पोसंमेंट स्टडी में प्रमुख कारणों को चिन्हित किया गया है। रोड डस्ट जिसमें वाहनों के खराब सड़कों पर आवागमन, री-सस्पेंशन ऑफ रोड डस्ट आदि, व्हीकल से होने वाले इमीशन, रेसीडेंशीयल स्लम एरिया इमीशन, गारवेज व बायोमास्कन को जलाने से उत्पन्न घूँआ इत्यादि, शहर के अन्दर होने वाले कन्सट्रक्शन जैसे कि भवन निर्माण, सड़क निर्माण, विभिन्न पाईप लाईन डालने हेतु खुदाई कार्य इत्यादि, पलासिया चौराहा, एमआईजी चौराहा, विजय नगर चौराहा, इंदौर रेल्वे स्टेशन, लसूड़िया मोरी (देवास नाका), भंवरकुआं चौराहा, गंगवाल बस स्टैण्ड चौराहा, लवकुश चौराहा एवं महू नाका में अधिक प्रदूषण आकलित किया गया है।

सुधार के लिये शहर (Indore) में करीब 15 किलोमीटर मेजर रोड को रिपेयर व री-कन्स्ट्रक्शन हेतु चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार से समस्त पेवमेंट का पक्काकरण किया जायेगा। रोड के चौड़ीकरण एवं डिकन्जेशन हेतु आधारभूत संरचना का सुधार करना, कन्स्ट्रक्शन एवं डिमोलेशन सुविधा विकसित करना एवं यह सुनिश्चित करना कि निर्माण सामग्री बंद/ढके हुए कन्टेनर में किया जायें। बाग बगीचे, सामुदायिक केन्द्र, स्कूल एवं हाउसिंग सोसायटी के ओपन एरिया में हरियाली विकसित करना, नगरीय ठोस अपशिष्ठ के जलाने पर नियंत्रण एवं नियमित जांच करना, फिजिट्यूइमीशन के नियंत्रण हेतु निर्माण सामग्री के हस्तालन, ट्रांसपोरेशन तथा धूल नियंत्रण हेतु व्यवस्था स्थापित की जायेगी। बॉयोमास का प्रभावी एकत्रीकरण तथा निष्पादन हेतु बागवानी आदि में कम्पोस्टिंग कर खाद्य के रूप में उपयोग किया जाना, अत्यधिक यातायात वाले प्रमुख शेष चौराहों पर पानी के फव्वारे लगाये जायेंगे। बॉयोमास फसलों के डंठल, कचरापत्तीयॉ इत्यादि का खुले में जलाने के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। दस वायु (विंड ओगमेन्टेशन एवं प्यूरीफिकेशन यूनिट) स्थापित करना, क्लीन फ्यूल अंतर्गत 400 नग सीएनजी बसें क्रय किया जाना तथा सड़कों के साथ-साथ साईकिल ट्रेक का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

एक्शन प्लान के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा हेतु इंदौर संभागायुक्त की अध्यक्षता में सिटी स्तर पर समिति गठित है, जिसमें प्रमुख रूप से उक्त एक्शन प्लान की मॉनिटरिंग एण्ड इग्लिमेन्टेशन अंतर्गत आवंटित राशि का उपयोग योजना में किया जाकर निर्धारित समय में कार्य पूरा करना अपेक्षित है।