Indore News : कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुये इंदौर जिले में सर्दी, खांसी और बुखार के इलाज के लिये 51 फीवर क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि सर्दी, खांसी और बुखार आने पर तुरंत इन फीवर क्लीनिकों पर पहुंचकर अपना परीक्षण और इलाज करवायें। इन फीवर क्लीनिकों पर मरीजों की आवश्यकतानुसार कोरोना की जांच भी की जायेगी।
बताया गया कि यह फीवर क्लीनिक प्रेमकुमारी देवी हॉस्पिटल, शिवाजी नगर यूपीएचसी, निरंजनपुर यूपीएचसी, खजराना यूपीएचसी, बड़ी ग्वालटोली, जूनी इंदौर डिस्पेंसरी, शिवकांत नगर यूपीएचसी, भंवरकुआ डिस्पेंसरी, पीएचसी बिचौलीहप्सी, मल्हारगंज पॉलीक्लिनिक, सीएचसी बाणगंगा, यूपीएचसी भमोरी, सुभाष नगर यूपीएचसी, अरण्यल डिस्पेंसरी यूपीएचसी, मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल, राजेन्द्र नगर पीएचसी, सुदामा नगर यूपीएचसी, एमओजी लाइन डिस्पेंसरी, भमोरी यूपीएचसी, निहालपुरा मंडी, लोकमान्य नगर, यूपीएचसी मूसाखेड़ी, डिस्ट्रीक हॉस्पिटल, एमटीएच।
Also Read – भारतीय जवानों ने गलवान में लहराया तिरंगा, चीनी चाल को दिया मुंहतोड़ जवाब
सीएचसी मानपुर, पीएचसी भागौरा, पीएचसी हासलपुर, पीएचसी कोदरिया, पीएचसी सिमरोल, पीएचसी गवली पलासिया, पीएचसी हरसोला, सीएचसी देपालपुर, सीएचसी बेटमा, पीएचसी अटाहेडा, पीएचसी धन्नड, पीएचसी गौतमपुरा, पीएचसी जलोदिया ज्ञान, पीएचसी पलासिया पार, पीएचसी हातोद, पीएचसी पिवडाय, पीएचसी कम्पेल, पीएचसी तिल्लौरखुर्द, सीएचसी सांवेर, पीएचसी डकाच्या, पीएचसी चंद्रावतीगंज, पीएचसी शिप्रा, पीएचसी कुडाना, पीएचसी पालिया, सिविल हॉस्पिटल महू, यूपीएचसी कनाड़िया एवं राऊ में संचालित किये जा रहे हैं। इसके लिये प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।