Indore News : टावर से बैटरी चुराने वाली गैंग का 1 आरोपी पकड़ाया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 1, 2021

इंदौर (Indore News) : शहर में वाहनों के पार्ट्स बैट्री चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू श्री पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में एसडीओपी सांवेर के नेतृत्व में थाना प्रभारी सावेर श्री मोहन मालवीय व उनकी टीम द्वारा वाहनों से बैट्री चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस टीम को 01.10.2021 के दरमियाने रात्री मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग कि लोडिंग महिन्द्रा पिकअप मे बेट्रीया लेकर जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा सूचना कि तस्दीक कर हमराही बल की मदद से वाहन क्रमाकं एमपी 09 जीएच 6906 को पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम समरजीत सिहं पिता यशपाल सिहं सिक्ख उम्र – 38 साल निवासी – 216 साके नगर प्लेट नम्बर 103 थाना पलासिया जिला इदौर का होना बताया ।

वाहन में देखने पर गाड़ी में रखी बैट्रियों के संबंध पूछने पर संतोषप्रद जवाब ना मिलने पर हिमतअमली से पूछने परअपने साथियों के साथ चन्द्रावतीगंज थाना क्षेत्र के टावर से बेट्रीया चुराना बताया गया है । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से ATC कंपनी की 24 बेटरिया किमती 240000/- रुपये कि धारा 379 भादवि और 41(1)(4)102 दप्रस के अन्तर्गत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रहा है।

उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सावेर निरीक्षक श्री मोहन मालवीय , उप निरीक्षक मनोज कटारिया , स.उ.नि प्रमोद सिंह , आर. 4004 सुशात रघुवंशी , आर. 4211 रोनक कुमारिया का सराहनिय योगदान रहा ।