Indore: नगर निगम ने 60 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन की जब्त, 50 हजार का लगाया स्पॉट फाईन

mukti_gupta
Updated on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार शहर को अमानक स्तर की प्रतिबंधित प्लास्टिक केरीबेग पोलिथिन से मुक्त करने के उददेश्य से लगातार अमानक स्तर की प्रतिबंधित पोलिथिन का विक्रय व संग्रहण करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

महापौर भार्गव व आयुक्त पाल के आदेश अनुसार झोन क्रमंाक 13 सीएसआई शैलेष पाल व उनकी टीम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पाया कि राजेन्द्र नगर थाने के पास एबी रोड स्थित सतनाम टेंडर्स पर अमानक स्तर की प्रतिबंधित पोलिथिन का उपयोग किया जा रहा है।

Also Read : आयुक्त पाल के निर्देश पर बकायेदारों की संपत्ति की जब्ती तथा सील करने की कार्रवाई जारी

इस पर सीएसआई पाल द्वारा उक्त किराना दुकान की जांच कराने पर 60 कि.ग्राम से अधिक मात्रा में अमानक प्रतिबंधित पोलिथिन पाये जाने पर किराना दुकानदार अंतरसिंह चौहान के विरूद्ध रूपये 50 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई। कार्यवाही के दौरान सीएसआई शैलेष पाल, सहायक सीएसआई भावेश बाली, रिमूव्हल सुपरवाईजर कमल कहार व वार्ड दरोगा उपस्थित थे।