इंदौर: रोजगार मेले में ड़ेढ सौ से अधिक युवाओं को प्राइवेट संस्थानों में मिली नौकरियां

mukti_gupta
Published on:

इंदौर जिले में चल रही विकास यात्रा के दौरान आज जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में डेढ़ सौ से अधिक युवाओं को प्रायवेट क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी दिलाई गई।

जिला रोजगार अधिकारी पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेले में कुल 09 कपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर 154 युवाओं का प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया।

Also Read : इंदौर : 19 फरवरी को होगा व्यापक पौधारोपण, 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

इस रोजगार मेले में कुल 268 युवाओं ने पंजीयन कराया था। जिले के 154 युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव,ऑपरेटर, पीकर, मार्केटिंग, सर्वेयर, बीमा सलाहकार, टेलीकॉलर, रिकवरी ऑफिसर आदि पदों के लिए किया गया। प्रमुख रूप से उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा 09, सेफाली बिजनेस सॉल्यूशन द्वारा 12 एरेना(पटेल) सुजुकी द्वारा 31, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा 21, पत्रिका न्यूज़ द्वारा 15, डी टी इंडस्ट्री द्वारा 12, जस्ट डायल द्वारा 08 तथा इंस्टा कनेक्ट द्वारा 35 युवाओं का चयन किया गया।