इंदौर : ग्रीन बेल्ट की आदिवासी को दी गई पट्टे की जमीन पर मोरम खदान खोदने की शिकायत की तो खनिज अधिकारी ने शिकायत के बाद आदेश निरस्त कर दिया, लेकिन अभी भी खुदाई जारी है। बेटमा में आदिवासी की जमीन पर किसी और को खदान मोरम खोदने की अनुमति दे दी। इस मामले में उक्त जमीन के पास की निजी जमीन की मालिक कल्पना अभय जैन ने कलेक्टर मनीष सिंह को शिकायत की। जिसमें कहा कि बेटमा तहसील देपालपुर में सर्वे नंबर 479 की जमीन मेरी है कुछ जमीन के पास से लगी हुई जमीन ग्रीन बेल्ट की है, जो आदिवासी को पट्टे पर दी गई थी। जमीन पर जाने का रास्ता समतल ना होकर पहाड़ी नुमा है।
Must Read : Indore : कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में CM ने की चर्चा, कहा- एमपी को सुशासन करना…
उस पहाड़ी पर खुदाई करने के बाद वहां पर गड्ढा हो गया। जिसमें बारिश के समय पानी भर जाएगा। 16 मार्च को ठेकेदार अर्जुन ठाकुर ने खुदाई शुरू कर दी। मामले में पुलिस को भी कार्रवाई के लिए कहा गया तो पुलिस अफसरों ने मुरम खोदने से ठेकेदार को मना कर दिया। वहां पर कई पेड़ लगे हुए हैं, जिनको काटा गया खनिज अधिकारी जे एस भिड़े ने पहले तो कार्रवाई रोक दी। उसके बाद 31 मार्च को आदेश भी जारी किया। इसमें लिखा कि सुपर कॉरिडोर पर रोड बनाने के लिए पीडी अग्रवाल को मोरम खोलने के लिए 2 मार्च को अनुमति दी गई थी।
जिसे गांव वालों की शिकायत के बाद निरस्त किया जाता है। अब इस मामले में खदान निरस्त करने के बाद भी खुदाई का काम चल रहा था। तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की। उसके बाद मौके पर अफसर पहुंचे और खुदाई बंद करने के लिए बोल कर चले गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि अभी भी खुदाई चल रही है। पहले सिर्फ दिन में खुदाई होती थी। अब रात में भी मोरम निकालने का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लगातार शिकायत करने के कारण शिकायत का स्तर लेवल 3 तक पहुंच गया। मौके पर खुरई मोरम निकालने का काम लगातार चल रहा है।
अनुमति निरस्त कर दी है सोमवार को काम बंद हो जाएगा
ग्रीन बेल्ट की आदिवासी को पट्टे पर जो जमीन बेटमा में दी गई थी उसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई कर दी है ठेकेदार को काम रोकने के लिए कह दिया है आदेश तो जारी हो गया है। सोमवार को ठेकेदार को मिल जाएगा। तब काम पूरी तरह से बंद हो जाएगा।