Indore: प्रबंध संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने देवी अहिल्याबाई होलकर फल सब्जी मंडी प्रांगण का किया निरीक्षण

rohit_kanude
Published on:

इंदौर। प्रबंध संचालक, राज्य कृषि विपणन बोर्ड जी.व्ही. रश्मि ने गुरूवार को देवी अहिल्याबाई होलकर फल सब्जी मंडी प्रांगण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने संपूर्ण मंडी प्रांगण का भ्रमण किया। उन्होंने कर्मचारियों, व्यापारियों एवं हम्मालों से उनके व्यापार के संबंध में जानकारी ली गई।

भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर एवं भारसाधक अधिकारी मंडी राजेश राठौर, संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड महेन्द्रसिंह चौहान, सहायक संचालक एवं सचिव मंडी नरेश कुमार परमार, व्यापारी प्रतिनिधि ओमप्रकाश गर्ग, मकसूद राईन तथा राजेन्द्र पाटीदार उपस्थित रहे। इस दौरान प्रांगण व्यवस्था के सुधार के संबंध में चर्चा की गई।

व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि फल एवं सब्जी मंडी के व्यापार को देखते हुये वर्तमान में अधिकारी-कर्मचारी पर्याप्त संख्या में नहीं है। प्रांगण के आस-पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों द्वारा मंडी प्रांगण में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर चोरी आदि की घटनाएं की जाती है। मंडी प्रांगण में एक ही तौलकांटा है।

Also Read: समाचार-पत्र एवं पत्रिकाओं के प्रकाशकों की सुविधा के लिए पोर्टल शुरू, प्रकाशन की प्रति नि:शुल्क जमा कराना अनिवार्य

अतिरिक्त एक और तौलकाटा बनाये जाने की मांग की गई। प्रांगण में सुचारू आवागमन हेतु फोर व्हीलर एवं टू-व्हीलर की मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाने, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मंडी प्रांगण में पर्याप्त संख्या में सी.सी.टी.व्ही. एवं कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाने की बात कही गई। प्रबंध संचालक श्रीमति जी. व्ही. रश्मि द्वारा व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।