इंदौर IIM की बड़ी उपलब्धि, छात्र को मिला 1 करोड़ का पैकेज

Share on:

इंदौर : इंदौर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि, इंदौर आईआईएम में इस साल के प्लेसमेंट सीजन में, एक छात्र को 1 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला है, जो कि एक रिकॉर्ड है।

इसके अलावा, संस्थान का औसत पैकेज भी 25 लाख रुपये रहा है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक है। इस विषय में जानकारी देते हुए IIM इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने बताया कि इस समय चल रही आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद हमारे स्टूडेंट को अच्छे पैकेजेस मिले हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, इससे स्टूडेंट के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता भी साबित हुई है। हम स्टूडेंट के लिए कैरियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं। इस बार के आंकड़ों के अनुसार स्टूडेंट को एवरेज सीटीसी 25.68 लाख सालाना रही है।

एक स्टूडेंट को तो उच्चतम 1 करोड़ रुपए सालाना का पैकेज प्राप्त हुआ। इस बार मीडियन सीटीसी 24.50 लाख रुपए सालाना रही है। ऐसे समय में जब बाजार में नौकरियों की कमी बनी हुई है तब यहां के करीब 600 स्टूडेंट को कंपनियों ने जबर्दस्त ऑफर दिए।

प्लेसमेंट सीजन:

150 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया
594 छात्रों को प्लेसमेंट मिला
विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर
बैंकिंग, वित्त, परामर्श, FMCG, IT आदि