Indore : तेज ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएं – संजय शुक्ला

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर में तेज ठंड को देखते हुए इंदौर के सभी स्कूलों में 1 सप्ताह का अवकाश घोषित किया जाएं । शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि तेज ठंड के कारण प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर के द्वारा अवकाश घोषित किया जा चुका है । इंदौर में भी अब तापमान बहुत ज्यादा कम हो रहा है ।

Read More : बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए राज्य सरकार देती है आर्थिक मदद, इस तरह करे आवेदन और पाएं लाभ

कल भी इंदौर का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया । ऐसी स्थिति में स्कूलों में अध्ययन करने वाले बच्चों के लिए 9:00 बजे भी स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है । इस समय तो सूर्योदय ही सुबह करीब 7:00 हो रहा है । ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सभी स्कूलों में अगले 1 सप्ताह के लिए अवकाश घोषित कर दिया जाना चाहिए। शुक्ला ने कहा कि इस बारे में उनके द्वारा कलेक्टर और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री दोनों को ही पत्र लिखा गया है । उन्होंने उम्मीद जताई है कि स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हित में यह कदम तत्काल उठाया जाएगा ।