Indore: नि:शुल्क बाल विकलांगता निवारण शिविर का हुआ शुभारम्भ, मालवा प्रांत को बाल दिव्यांग मुक्त बनाने का लिया गया संकल्प

Share on:

इंदौर। स्व.पारसमलजी बेताला की प्रथम दिव्य स्मृति में अ भा जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन, यूनिक हास्पिटल चेरिटेबल ट्रस्ट एवं आरोग्य भारती मालवा प्रांत द्वारा आयोजित नि: शुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि किरण देवी बेताला,फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेत, संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन, डॉ प्रमोद पी नीमा, दिलीप सी जैन, राजेन्द्र सुराणा, सुरेश एवं नरेश बेताला ने किया। शिविर अरोरा भवन में आयोजित किया गया।

नरेश एवं सुरेश बेताला ने कहा कि रेंगते हुए या मेंढक की तरह चलते हुए बच्चों की सर्जरी करवाकर उन्हें स्वाभिमान के साथ जीने और स्वावलंबी बनाने का यह अभियान स्तुत्य है। प्रभु तुल्य ऐसे दिव्यांग बच्चों ने सेवा का अवसर हमें दिया, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

 

जयसिंह जैन ने कहा कि विकलांग बच्चों की नि: शुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हर संभव मदद करने के लिए कृत संकल्प है, स्वागत उद्बोधन नरेन्द्र संचेती ने दिया। वीरेन्द्र कुमार जैन अपने उद्बोधन में कहा कि आज़ादी अमृत महोत्सव वर्ष और गांधीजी एवं शास्त्रीजी की जन्म जयंती पर संकल्प ले रहे हैं कि मालवा प्रांत को बाल दिव्यांग मुक्त बनायेंगे, विशेष रूप से अस्थि संधि विकृति से पीड़ित बच्चों को।
प्रसिद्ध अस्थि संधि जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ प्रमोद पी नीमा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा जितने भी बाल दिव्यांग बच्चों के शिविर लगाये जाएँगे वो और उनकी टीम चयन कर सभी बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी करेंगे।महिला बाल विकास की संयुक्त संचालक डॉ संध्या व्यास ने यह विश्वास दिलाया कि उनके संभाग के सभी अस्थि संधि पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें नि: शुल्क सर्जरी हेतु प्रेरित करेंगे।

Also Read: Indore: स्वच्छता में एक बार फिर रचा इतिहास, सर्वेक्षण में इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र को मिला तृतीय पुरस्कार

प्रारंभ में मंगलाचरण कल्पना पटवा और एकता जैन ने किया ।अभिनंदन पत्र का वाचन जिनेश्वर जैन ने किया । अतिथियों ने बेताला परिवार को अभिनंदन पत्र भेंट किया ।आरएसएस के श्रीनाथ गुप्ता, फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन एवं प्रकाश भटेवरा ने भी संबोधित किया ।अतिथियों का स्वागत मुख्य संयोजक रूपेन्द्र जैन चीनू,प्रीतेश जैन, सुनील तांतेड और नरेन्द्र भण्डारी ने किया ।कार्यकृम का संचालन रेखा जैन ने किया ।आभार महासचिव सनोज जैन ने प्रकट किया । शिविर में सर्जरी हेतु 52 बच्चों का चयन किया गया ।शिविर में आये सभी बच्चों , उनके अभिभावकों के लिए नाश्ता एवं लंच की व्यवस्था की गई और उन्हें आने जाने के यात्रा व्यय हेतु रू दो सौ राशि भी दी गई ।इस अवसर पर अभय बाफना, कमलेश कोठारी,अजय जैन आदि उपस्थित थे ।