Indore: “खादी बाज़ार-2021” का औपचारिक उद्घाटन, लगी विशेष प्रदर्शनी

Akanksha
Published on:

इंदौर, 02 दिसम्बर 2021: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के तर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हेतु 15 दिवसीय “खादी बाज़ार-2021” विशेष खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 1 से 15 दिसम्बर तक केसर बाग रोड स्थित अर्बन हाट बाज़ार में होगा l यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही है l

ALSO READ: टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम हेतु संभाग स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

इस 15 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन आज 3 दिसंबर को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि भारतीय विदेशनीति परिषद के अध्यक्ष एवं प्रख्यात पत्रकार डॉ. वेदप्रकाश वैदिक द्वारा किया जाएगा एवं राष्ट्रिय उपाध्यक्ष टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अशोक वेदा कार्क्रम की अध्यक्षता करेंगे । इस प्रदर्शनी में भजन संध्या, खादी फैशन शो, शहनाई वादन, तबला वादन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा ।

प्रदर्शनी के संयोजक श्री पंकज दुबे एवं ए.एन. भट ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान बताया कि “खादी बाज़ार-2021” प्रदर्शनी में देश के दूर दराज के गाँव के कारीगर 1000 से भी अधिक प्रकार के खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों का संग्रह लेकर आए है l इन उत्पादों में बंगाल का सिल्क और मलमल, बनारसी साड़ियां, राजस्थान के कम्बल, जयपुर के जूते, उत्तरप्रदेश के कालीन, कश्मीर की पश्मीना शॉल से लेकर सीहोर के मसाले, प्रतापगड़ का आंवला, मेघदूत ग्रामोद्योग का सतरीठा शैम्पू, परफ्यूम, कश्मीर के ड्राय फ्रूट्स, हेल्थ प्रोडक्ट्स, हर्बल प्रोडक्ट्स में साबुन, शेम्पू, क्रीम, हेयर ऑइल इत्यादि शामिल होंगे l