इंदौर बिजली कंपनी ने वित्तीय वर्ष में एकत्र किया 11344 करोड़ का नकद राजस्व

Share on:

मार्च में कंपनी के खाते में आए 1258 करोड़ रूपए

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम माह मार्च में 1258 करोड़ रूपए राजस्व रूप में प्राप्त हुए हैं। इसी तरह पूरे वित्तीय वर्ष में कंपनी को कुल 11344 करोड़ रूपए नकद राजस्व संग्रहित करने में आशातीत सफलता प्राप्त हुई है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि मार्च के लिए फरवरी में ही विधिवत रूप से योजना तैयार कर बकाया राशि एकत्र करने के लिए सभी 15 जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया था। एक मार्च से ही सभी जिलों में कार्य प्रारंभ किया गया था। कंपनी ने इसके लिए करीब सात सौ इंजीनियरों समेत 8 हजार कार्मिकों दायित्व सौपे थे। प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर सभी कर्मचारी, अधिकारी माहभर तक कार्य में जुटे रहे। श्री तोमर ने बताया कि इसी कारण मार्च में जहां 1258 करोड़ और वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल 11344 करोड़ रूपए का नकद राजस्व प्राप्त हुआ है। श्री तोमर ने बताया कि मार्च में कंपनी को 26 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं से बिल राशि प्राप्त हुई है, जो अब तक सर्वाधिक भी हैं। श्री तोमर ने बिजली कंपनी के कार्मिकों के अलावा उपभोक्ताओं, मालवा निमाड़ के कमिश्नरों, कलेक्टर, सीईओ , जिला विभाग प्रमुखों का भी आभार माना है, जिन्होंने शासकीय देयकों का भुगतान करने में अपना सहयोग प्रदान किया।

56 लाख बिजली बिलों से देंगे मतदान का संदेश

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए भूमिका का निर्वहन करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित अमित तोमर ने बताया कि अप्रैल पहले सप्ताह से लेकर मई पहले सप्ताह तक बनने वाले करीब 56 लाख बिजली बिलों पर मतदान का संदेश दिया जाएगा। बिलों पर आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव का पर्व देश का गर्व नारा भी दिखाई देगा। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि इस संबंध में कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की टीम ने तैयारी की हैं। इंदौर महानगर से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की सीमा के गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया जाएगा।