इंदौर : देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, शहर के एक नामचीन स्कूल में खेल-खेल में बच्चों के बीच आपसी विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक बच्चे के शरीर पर राउंडर से डेढ़ सौ छेद कर उसे तीन बच्चों ने घायल कर दिया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार स्कूल की बताई जा रही है। यहां 4 बच्चे आपस में खेल रहे थे उसी दौरान एक बच्चे पर 3 बच्चों ने मिलकर हमला कर दिया। मामले में बच्चे के परिजनों ने स्कूल में शिकायत की तो प्रिंसीपल ने छुट्टियां लगने की बात कहकर पल्ला झाड़ना चाहा और कहा कि स्कूल शुरू होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे के परिजन एरोड्रम थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। इस पर बच्चे का मेडिकल होने के बाद कार्रवाई की बात कही गई। बच्चे के पिता ने बताया कि शुक्रवार की घटना है। मेरा बच्चा चौथी क्लास में पढ़ता है और जिनसे विवाद हुआ वे भी चौथी क्लास के ही बच्चे हैं। प्रिंसीपल से शनिवार को बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मंगलवार को आने की बात कही है।