Indore : भाजपा के सामान्य वार्डों में प्रत्याशी चयन में हो रही मुश्किल, दो नामों का फैसला भोपाल से बाकि इंदौर में होंगे तय

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : भाजपा की संभागीय समिति कल शाम तक बन जाएगी। जिसमें अगले तीन दिनों में टिकट तय हो जाएंगे। पार्षद के दावेदारों में सबसे ज्यादा दिक्कत सामान्य वार्ड में हो रही है। जिस वार्ड का फैसला संभागीय चयन समिति नहीं कर पाएगी। वहां के दो नाम की पैनल बनाकर भोपाल भेज देंगे। ताकि पंद्रह जून तक टिकट तय हो जाए। बाकी पार्षदों के टिकट इंदौर में ही तय हो जाएंगे। 85 वार्ड में से लगभग 15 वार्ड ऐसे होंगे।

जहां उम्मीदवार तय करने में परेशानी आएगी। वहां के दो या तीन नाम के पैनल बनाकर भोपाल भेज देंगे। वैसे सभी पार्षदों के टिकट भोपाल से ही घोषित होंगे। लगभग 35 वार्डों में युवा चेहरे चुनाव लड़ेंगे।

Read More : 🔥Sara का बोल्ड लुक देख उड़े फैंस के होश 🔥

भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे 3 दिन से रोजाना 12 घंटे से ज्यादा भाजपा दफ्तर में बैठकर कार्यकर्ताओं से एक-एक करके बात कर रहे हैं। सभी समाज के दावेदार भाजपा दफ्तर पहुंच रहे हैं। इस बार कई बुद्धिजीवी भी पार्षद का चुनाव लड़ने को तैयार है।

कहा जा रहा है कि एक मात्र दो नंबर विधानसभा ऐसी है जहां के सभी टिकट विधायक रमेश मेंदोला और कैलाश विजयवर्गीय तय करेंगे। बाकी सभी विधानसभाओं में विवाद की स्थिति है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, सुमित्रा महाजन, कृष्णमुरारी मोघे, कैलाश विजयवर्गीय, जयपाल सिंह चावड़ा सांसद शंकर लालवानी और संघ का हस्तक्षेप दो नंबर विधानसभा छोड़कर बाकी सब दूर रहेगा।

Read More : यह कार्रवाई तो बहुत पहले ही हो जानी चाहिए थी…

क्षेत्रीय विधायक से भी नाम लेना शुरू कर दिए हैं। उसके बाद संभागीय चयन समिति में एक और दो नामों पर बात होगी। विधानसभा चार ऐसी है जहां पर चुनाव जितना आसान है इसलिए वहां पर भी उम्मीदवारों का फैसला करना पार्टी के लिए आसान नहीं है।