इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा विजयनगर चौराहे के पास से हटाया गया अतिक्रमण, 54 करोड़ की भूमि हुई मुक्त

Shivani Rathore
Published on:

आज इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा विजयनगर चौराहे के पास स्थित प्राधिकरण की संपत्ति से अतिक्रमण को हटाया गया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी अधिकारी श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर 54 PU4 स्थित प्लॉट नंबर A7 जिसका क्षेत्रफल लगभग 5400 वर्ग मीटर है जिसमें लगभग 60 अस्थाई दुकानों को अतिक्रमण कर बना लिया गया था। उक्त प्लाट से आज अतिक्रमण हटाकर लगभग चोपन करोड रुपए की भूमि अतिक्रमण से मुक्ति करवाई गई आपने बताया कि प्राधिकरण की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने की मुहिम आगे भी चलाई जाएगी ताकि प्राधिकरण की सभी अतिक्रमित संपत्तियों से अतिक्रमण हटाया जाकर भूखंड व्ययन हेतु उपलब्ध हो सके।