इंदौर प्राधिकरण में आज बजट पूर्व सुझावों को आमंत्रित करते हुए अभ्यास मंडल एवं एसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्रीज के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ पृथक-पृथक बैठक, इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में इन्दौर के विकास को लेकर इन्दौर विकास प्राधिकरण ने जो कार्य प्रस्तावित किये है, उसके संबंध में अध्यक्ष चावड़ा ने विस्तार से बताया। इसमें मुख्य रूप से विकसित की जा रही विकास योजनाओं, शुरू हो चुके फ्लायओवर एवं अन्य प्रगतिशील कार्य शामिल थे। इसके पश्चात् सदस्यों ने बारी-बारी से प्रस्तावित बजट में समाविष्ट किये जाने हेतु कार्यो के संबंध में विस्तार से अपने सुझाव प्रस्तुत किये, जिसमें मुख्यतः आधुनिक इन्दौर के विकास के साथ-साथ औद्योगिक एवं इन्दौर के सर्वांगीण विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा सम्पन्न हुई। अभ्यास मंडल के सदस्यों ने मुख्य रूप से विकसित की जाने वाली योजनाओं में शामिल ग्रामों के तालाबनुमा संरचना को संरक्षित किये जाने पर बल दिया। साथ ही मास्टर प्लान में विभिन्न स्तरों पर किये जा रहे बदलाव के संबंध में अपने अमूल्य सुझाव दिये।
Also Read : बूथों पर योजनापूर्वक, समयबद्ध होकर तैयारी कर लें तो कांग्रेस की विजय को कोई नहीं रोक सकता : दिग्विजय सिंह
बैठक में अभ्यास मंडल के साथ सम्पन्न बैठक में मुख्य रूप से रामेश्वर गुप्ता, सी.बी. सिंह, माला ठाकुर, मुकेश चौहान, सुनील जैन उपस्थित थे। एसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्रीज के साथ सम्पन्न बैठक में एसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्रीज, म.प्र. अध्यक्ष गेश मेहता, प्लास्टिक इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष सचिन बंसल, स्टील रोलिंग मील एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश मिततल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा, फार्मा मेन्यूफेक्चरिंग के अध्यक्ष दर्शन कटारिया, दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्राधिकारी के उपाध्यक्ष राकेश ‘‘गोलू’’ शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि बैठक में प्राप्त सुझाव जो शहर हित में उपयोगी होंगे, उन्हें निश्चित ही बजट में शामिल किया जायेगा, ताकि जन भावनाओं के अनुरूप बजट को आकार दिया जा सकेगा।