Indore Crime Branch : ऑनलाइन जुआ खेलने वालों का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल किए बरामद

Suruchi
Updated on:

इंदौर(Indore) :पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा)  निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग लसूडिया क्षेत्र के स्कीम न. 114 में खाली मैदान में सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना लसूडिया के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई तो उक्त स्थान में आरोपी द्वारा मोबाइल के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा था, जिसे पकड़ा जिन्होने अपना नाम ,(1).राजा सिंह लसूडिया (2).जितेंद्र ठाकुर स्कीम 78 लसूडिया इंदौर, (3). प्रदीप पाल उज्जैन, (4).रवि शुक्ला शाजापुर, (5). नरेंद्र सिंह जाधव रतलाम का होना बताया।

आरोपियों से पूछताछ करते उक्त सट्टा पर्ची एवं मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। आरोपीयो के कब्जे से 11 मोबाइल, सट्टे का हिसाब लिखे 03 सट्टा गड्डी,01 कागज का सेट एवं अन्य 25,100/– नगदी व अन्य सामग्री बरामद कर, थाना लसूडिया में आरोपीयो के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है ।