Indore : निगम द्वारा पैडल फॉर प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) साइक्लोथान का आयोजन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 16, 2022

इंदौर। जनवरी माह में इंदौर में आयोजित होने जा रहे भारतीय प्रवासी दिवस के अंतर्गत प्रवासी भारतीय सम्मेलन की जानकारी शहर के आम नागरिकों को पहुंचाने के उद्देश्य कल दिनांक 17 दिसंबर 2022 को प्रातः 7:00 से पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पलासिया चौराहा से भंवर कुवा चौराहा तक होते हुए पुन पलासिया तक पैडल फॉर प्रवासी भारतीय दिवस साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाएंगे।


इस अवसर पर अतिथि के रूप में ए आय एम सेक्रेटरी विजय सोनी, सभापति मुन्ना लाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य एवं निगम अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।

Also Read : इंदौर पुलिस ने एसपीसी कैडेट्स को इंफोसिस कैंपस का कराया औधोगिक भ्रमण, नई तकनीकों से करवाया अवगत

महापौर द्वारा पैडल फॉर प्रवासी भारतीय दिवस साइक्लोथान के शुभारंभ के पूर्व पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिभागियों द्वारा जुंबा डांस भी किया जाएगा। इसके साथी प्रतिभागी पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर प्रातः 6:30 बजे उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन मौके पर भी करा सकते हैं।