Indore: कलेक्टर ने पूजा-अर्चना के साथ किया 3 दिवसीय तिल चतुर्थी मेले का शुभारंभ

Suruchi
Published on:

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज  खजराना गणेश मंदिर में तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सपत्नीक पूजन किया। इस मौके पर भगवान गणेश जी को तिल गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया। भगवान गणेश जी की मूर्ति का स्वर्ण मुकुट सहित स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर को आकर्षक फूलों से फूल बंगला के साथ सजाया गया है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मौके पर सपत्नीक ध्वजा पूजन करने के साथ ही तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मिले की भी शुरुआत की। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पं. मोहन भट्ट, पं.अशोक भट्ट, पं.जयदेव भट्ट, पं. धर्मेद्र भट्ट, पं. सतपाल भट्ट, पं. पुनीत भट्ट ने पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच, गोकुल पाटीदार पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार,  दिनेश सोनगरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी उपस्थित थे।