इंदौर : चितावद स्थित हॉस्टल में आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद इंदौर कलेक्टर पहुंचे बच्चो से मिलने। कलेक्टर आशीष सिंह ने बच्चो से मुलाकात कर अस्पताल प्रबंधन को समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। फिलहाल 44 बच्चे एमवायएच में उपचाररत है।
— Advertisement —