इंदौर(Indore) : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आज शुभकारज गार्डन में बूथ त्रिदेव सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बूथ त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे मिलने की इच्छा हो रही थी इसलिए आया हूं हमने कार्यकर्ताओं के संकल्प से सांवेर उपचुनाव 54 हजार वोटों से जीता है बड़े गर्व का विषय है की अमरनाथ से कचरा प्रबंधन सीखने लोग इंदौर आ रहे हैं।
Read More : महाराष्ट्र: राज्यपाल ने दिए बहुमत परीक्षण के निर्देश, 30 जून को होगा फ्लोर टेस्ट
पहले सड़क पानी और बिजली की समस्या थी लेकिन आज इंदौर विकास की ओर अग्रसर है और इस विकास यात्रा को सतत् जारी रखने के लिये यह आवश्यक है कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी का ही महापौर बने। हमें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करके हमारी विजयी को निश्चित करना है और प्रत्येक बूथ को जीतना है। शिवराजसिंहजी ने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संकल्प दिलाते हुए कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि इंदौर के मेयर पद और पार्षद पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूगा।
Read More : Jannat Zubair को Rohit Shetty से पंगा लेना पड़ा भारी, रोना पड़ा जमीन पर बैठकर
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, मधु वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद टंडन, सुधीर कोल्हे उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने दी। आज दिनांक 28 जून 2022 को बूथ त्रिदेव सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कांग्रेस से आए नेता भारतीय जनता पार्टी मैं शामिल हुए।