Indore: मुक्तिधाम और कब्रिस्तानों में सफाई अभियान शुरू

Akanksha
Published on:

दिनांक 15 अक्टुबर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ ही निगम द्वारा शहर के समस्त मुक्तिधाम व कब्रस्तान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विद्युत विभाग, जनकार्य विभाग, जलप्रदाय विभाग, डेनेज विभाग द्वारा संयुक्त सफाई अभियान 15 अक्टुबर से प्रारंभ करते हुए, 24 अक्टुबर तक संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा। इसी क्रम में आज झोन 2, 4, 5, 10 व 11 के तिलक नगर मुक्तिधाम, पंचकुईया मुक्तिधाम, कुम्हारखाडी मुक्तिधाम, मेघदूत मुक्तिधाम व खजराना कब्रस्तान में संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

ALSO READ: CSK vs KKR: कोलकाता ने जीता टॉस, चेन्नई को मिला पहले बल्लेबाजी का मौका

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर शहर के मुक्तिधाम, कब्रस्तान व ईसाई कब्रस्तान में संयुक्त स्वच्छता विशेष अभियान चलाते हुए, झोन 2 वार्ड 6 के अंतर्गत पंचकुईयां मुक्तिधाम से अभियान प्रारंभ किया गया। इस दौरान निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विद्युत विभाग, जनकार्य विभाग, जलप्रदाय विभाग, उद्यान विभाग, डेनेज विभाग द्वारा संयुक्त सफाई अभियान चलाया जाकर मुक्तिधाम व कब्रस्तान की संपूर्ण सफाई कार्य के साथ ही पेव्हर ब्लॉक लगाना, सडक मरम्मत कार्य, मुक्तिधाम व कब्रस्तान में विद्युत व्यवस्था को सुनिश्चित करना, कु्रड ऑयल व लावार्नाशक दवाईयों का छिडकाव, चुने का छिडकाव, पेड-पौधो के आस-पास सफाई, शौचालय व मुत्रालयो की सफाई, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ करना, सीवरेज लाईन की सफाई, टूटे हुए चेम्बरो को बदलना, कटाई-छटाई करना आदि कार्य किया जावेगा।

 

साथ ही डेंगू व मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियों के रोकथाम हेतु घर-घर जाकर रहवासियो को संक्रमित बीमारियों के रोकथाम हेतु जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुमित अस्थाना, झोनल अधिकारी, सीएसआई श्री संजय घांवरी, सहायक सीएसआई श्री चेतन, वार्ड दरोगा, सहायक दरोगा, उद्यान, विद्युत, सीवरेज, जलप्रदाय, जनकार्य के संबंधित अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

इसके साथ ही निगम के संयुक्त स्वच्छता विशेष अभियान शहर के झोन 4 वार्ड 10 अंतर्गत बाणगंगा मुक्तिधाम में भी चलाया गयाय, जिसके तहत उद्यान विभाग की टीम द्वारा पेड-पौधो की छंटाई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई, जलप्रदाय विभाग व डेनेज विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती विनितिका दीपू यादव, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा व अन्य उपस्थित थे।

15 अक्टुबर से 24 अक्टुबर से शहर के मुक्तिधाम व कब्रस्तान में चलेगा संयुक्त स्वच्छता अभियान

दिनांक 16 अक्टुबर को डुडी लोहार कब्रस्तान, मालवा मिल मुक्तिधाम, निरंजनपुर, भानगढ मुक्तिधाम, लुनियापुरा कब्रस्तान, बिलावली मुक्तिधाम

दिनांक 17 अक्टुबर को महुनाका कब्रस्तान, देवास घाट मुक्तिधाम, छोटी खजरानी कब्रस्तान, निपानिया कब्रस्तान, खजराना कब्रस्तान

दिनांक 18 अक्टुबर को तलावली चांदा मुक्तिधाम, कैथोलिक ईसाई कब्रस्तान, तेजाजी नगर कैलोद मुक्तिधाम, अहीरखेडी, चंदन नगर कब्रस्तान,

दिनांक 19 अक्टुबर को लिम्बोदी मुक्तिधाम, निहापुर मुंडी मुक्तिधाम, नुरानी नगर कब्रस्तान, नरवल मुक्तिधाम, चितावद मुक्तिधाम,

दिनांक 20 अक्टुबर को सुखनिवास मुक्तिधाम, सिरपुर मुक्तिधाम, गोमटगिरी मुक्तिधाम, भौंरासला मुक्तिधाम, मुसाखेडी मुक्तिधाम,

दिनांक 21 अक्टुबर को देवरधम टंकी मुक्तिधाम, भरदरी मुक्तिधाम, आजाद नगर कब्रस्तान, बिचौली मर्दाना मुक्तिधाम, रेवती मुक्तिधाम,

दिनांक 22 अक्टुबर को ईमली बाजार कब्रस्तान, लसुडिया मुक्तिधाम, सादी तालाब खजराना कब्रस्तान, बडा बांगडदा मुक्तिधाम, पीपल्याराव मुक्तिधाम,

दिनांक 23 अक्टुबर को मालवा मिल कब्रस्तान, बाणगंगा कब्रस्तान, जुनी इंदौर मुक्तिधाम, बिजलपुर मुक्तिधाम, बिचौली हप्सी मुक्तिधाम,

दिनांक 24 अक्टुबर को कटकटपुरा कब्रस्तान, गांधी नगर मुक्तिधाम, पीपल्याहाना मुक्तिधाम, कनाडिया मुक्तिधाम, कबीटखेडी मुक्तिधाम

उपरांेक्त शहर के मुक्तिाम, कब्रस्तान व ईसाई कब्रस्तान में निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विद्युत विभाग, जनकार्य विभाग, जलप्रदाय विभाग, उद्यान विभाग, डेनेज विभाग द्वारा संयुक्त सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई कार्य के साथ ही पेव्हर ब्लॉक लगाना, सडक मरम्मत कार्य, मुक्तिधाम व कब्रस्तान में विद्युत व्यवस्था को सुनिश्चित करना, कु्रड ऑयल व लावार्नाशक दवाईयों का छिडकाव, चुने का छिडकाव, पेड-पौधो के आस-पास सफाई, शौचालय व मुत्रालयो की सफाई, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ करना, सीवरेज लाईन की सफाई, टूटे हुए चेम्बरो को बदलना, कटाई-छटाई करना आदि कार्य किया जावेगा।