इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में सहकारिता विभाग द्वारा विकास अपार्टमेन्ट हाउसिंग सोसायटी लि. इन्दौर की श्रीनाथ पैलेस कालोनी की भूमि संस्था के तत्कालीन पदाधिकारियो द्वारा राजेश पिता लक्ष्मण बगथरिया एवं धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल जैन को 2.323 हेक्टेअर भूमि अवैध रूप से विक्रय की गई थी। उक्त सम्बंध में सख्त कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा सहकारिता विभाग को दिये गये थे। जिसके पालन में सहकारिता विभाग द्वारा रजिस्ट्रियां शून्यवत करने हेतु प्रकरण सिविल कोर्ट में प्रस्तुत किये गये है। ज्ञातव्य हो कि उक्त भूमि विक्रय के सम्बंध में दो दिवस पूर्व पुलिस थाना लसुडिया इन्दौर में विक्रेता एवं क्रेतागण के विरूध्द एफ.आय.आर दर्ज कराई गई थी ।
Indore : विकास अपार्टमेंट हाउसिंग सोसायटी की अवैध रूप से विक्रित भूमि की रजिस्ट्री शून्य करने के लिए सिविल कोर्ट में प्रकरण दर्ज
Suruchi
Published on: