इंदौर: कंप्यूटर बाबा के आश्रम का अवैध निर्माण तोडा , जेल भेजा

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर: जिला प्रशासन और नगर निगम ने आज इंदौर में गोमटगिरी के पास अवैध रूप से बना हुआ कंप्यूटर बाबा का आश्रम ध्वस्त कर दिया है 40 एकड़ जमीन कब्जे में ली गई है कार्रवाई का विरोध करने वाले कंप्यूटर बाबा और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है इस मामले में और कार्रवाई आने वाले दिनों में होगी।

इंदौर प्रशासन ने आज सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बड़े अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। यह कार्यवाई इंदौर के पास ग्राम जमूडीहब्शी में कंप्यूटर बाबा के नाम से जाने वाले नामदेव दास त्यागी पर आज सुबह से कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में ADM अजय देव शर्मा और अन्य SDM तथा पुलिस अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने विवाद की आशंका को देखते हुए कंप्यूटर बाबा उर्फ़ नामदेव दास त्यागी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एवं भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाकी की गई है।

यह है मामला
बताया जा रहा है की इंदौर के पास ग्राम जमूडी हपसी तहसील हातोद में श्री नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा के नाम से जाने वाले इस व्यक्ति ने शासकीय भूमि खसरा नंबर छह सौ दस बटे एक और छह सौ दस बटे दो में दो एकड़ भूमि पर अनअधिकृत रूप से क़ब्ज़ा प्रमाणित पाया गया था। पूर्व में इसके लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन बाबा द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर यह कार्यवाई हुई। कार्यवाई के दौरान मौक़े पर मौजूद SDM हातोद शाश्वत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में राजस्व प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध दो हज़ार रुपये का अर्थदंड आरोपित करते हुए शासकीय भूमि के अनाधिकृत क़ब्ज़े से बेदख़ल किए जाने का आदेश पारीत किया गया था।

कांगेस ने की निंदा
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस कार्यवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “इंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है। यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है। मैं इसकी निंदा करता हूँ।”

80 करोड़ की जमीन में कब्ज़ा
ऐसा बताया जा रहा है कि जिस भूमि से जिला प्रशासन ने आज जिस ज़मीन पर अतिक्रमण हटाया है उसका मूल्य लगभग 80 करोड़ रुपया है। सम्पूर्ण क्षेत्र का रक़बा 40 एकड़ से भी अधिक है। यहाँ अब एक अच्छी गौशाला का निर्माण होगा। साथ ही यहाँ धार्मिक स्थल का विकास भी होगा। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में विधिवत कार्य योजना बनायी जाएगी और इसे एक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

लगातार मिल रही थी शिकायतें
कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस के चलते यह कार्यवाई हुई। साथ ही प्रशासन को शिकायत में बाबा के अन्य अवैध कब्ज़े की जानकारी भी प्राप्त हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि बाबा का एयरपोर्ट क्षेत्र में अनेक विवादित भूमियों पर भी कब्ज़ा है और सुपर कॉरिडोर के वन क्षेत्र में यह कब्ज़ा जमाकर बैठे हुए है। प्रशासन द्वारा अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर क़ब्ज़ायी गई ज़मीन की जाँच आरंभ कर दी गई है।

महंगी गाडी भी मिली

प्रशासन को मिली हुई जानकारी में बाबा के बैंक अकाउंट का भी उल्लेख है। जिसमें बताया गया है कि इन खातों में असामान्य रूप से राशियां जमा की गई है इसकी जाँच भी की जा रही है और जाँच उपरांत आयकर विभाग को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

हथियार भी बरामद हुए

बरामद हथियार

प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान बाबा के आश्रम से हथियार भी पुलिस को मिले है। बाबा के आश्रम से 315 बोर की एक राइफ़ल और एक एयरगन बरामद हुई है जिसे अभी पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है।

मसाज के भी शौकीन रहे है बाबा
कंप्यूटर बाबा के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि बाबा मसाज के भी शौकीन रहे हैं, आज कार्यवाही के दौरान वातानुकूलित आरामगाह में कई तरह के बॉडी लोशन, महंगी क्रीम और मसाज की सामग्री भी मिली है,आरामगाह में शानदार सोफे और बेड के साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रही है।

अखिलेश्वरानंद स्वामी ने की प्रशंसा

अखिलेश्वरानंद स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं मध्यप्रदेश शासन और इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तथाकथित “कम्प्यूटर बाबा”के द्वारा अनधिकृत रूप से गोमाता के हक की हड़पी गई भूमि पर अवैध निर्माण को ढ़हाने की कृत-कार्यवाही की प्रशंसा करता हूँ। ‘

के.के. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, शिवराज जी,प्रतिशोध से कंप्यूटर बाबा का अतिक्रमण तो हटा दिया है,आप व भाजपा के ही अनुसार प्रदेश के सबसे बड़े भूमाफिया ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं,अरबों की जमीनों पर फर्जी दस्तावेजों/ट्रस्टों के नाम पर कब्जा है! कब क़ब्ज़ा हटाओगे,हिम्मत है?