Indore: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है।
क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक अनंत निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि (1).आवेदक के मोबाइल पर बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने अन्यथा बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा फर्जी संपर्क नंबर दिया गया था जिसपर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति से संपर्क करते ठग ने आवेदक के मोबाइल पर Any desk app. डाउनलोड करवाकर आवेदक के मोबाइल रिमोटली एक्सेस करके आवेदक के Axis बैंक डेबिट कार्ड से सिर्फ 50 रू पेमेंट कर पेनल्टी से बचने का झूठ बोलते हुए पेमेंट प्रोसेस करवाकर सारी प्रोसेस Any Desk App के मध्यम से देखकर ठग द्वारा पुनः दो बार 50–50 हजार रुपए करके आवेदक के खाते से कुल 1,00,000/– रुपए की आहरित कर उक्त राशि को किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर की थी ठगी।।
(2). आवेदक पवन निवासी इंदौर के मोबाइल पर भी बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने अन्यथा बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा फर्जी संपर्क नंबर दिया गया था जिसपर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति से संपर्क करते ठग ने आवेदक के मोबाइल पर Any desk app. डाउनलोड करवाकर आवेदक के मोबाइल रिमोटली एक्सेस करके आवेदक के Google pay से सिर्फ 10 रू पेमेंट कर पेनल्टी से बचने का झूठ बोलते हुए पेमेंट प्रोसेस करवाकर सारी प्रोसेस Any Desk App के मध्यम से देखकर ठग द्वारा पुनः चार बार में आवेदक के खाते से कुल 1,80,000/– रुपए आहरित कर, ठग द्वारा उक्त राशि को अन्य बैंकों में ट्रांसफर कर ठगी की थी।
(3).आवेदिका अनामिका निवासी इंदौर के मोबाइल पर भी बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने अन्यथा बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा फर्जी संपर्क नंबर दिया गया था जिसपर आवेदिका के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति से संपर्क करते ठग ने आवेदक के मोबाइल पर Any desk app. डाउनलोड करवाकर आवेदिका के मोबाइल रिमोटली एक्सेस करके आवेदक के paytm से सिर्फ 5 रू पेमेंट कर पेनल्टी से बचने का झूठ बोलते हुए पेमेंट प्रोसेस करवाकर सारी प्रोसेस Any Desk App के मध्यम से देखकर ठग द्वारा आवेदिका के खाते से कुल 6,541/– रुपए आहरित कर, ठग द्वारा उक्त राशि को अन्य बैंकों में ट्रांसफर कर ठगी की थी।
(4).आवेदक पीयूष निवासी इंदौर के मोबाइल पर भी बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने अन्यथा बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा फर्जी संपर्क नंबर दिया गया था जिसपर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति से संपर्क करते ठग ने आवेदक के मोबाइल पर एक लिंक भेजी थी जिसपर क्लिक कर प्रोसेस करते आवेदक के बैंक खाते से 60,000/– रुपए ठग द्वारा आहरित कर फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग हेतु उपयोग करके ठगी की गई।
(5).आवेदक अरविंद निवासी इंदौर के मोबाइल पर भी बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने अन्यथा बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा फर्जी संपर्क नंबर दिया गया था जिसपर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति से संपर्क करते ठग ने आवेदक के ICICI बैंक से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए आवेदक के बैंक खाते से 85,000/– रुपए की ठगी की गई।
(6).आवेदक जी निवासी इंदौर के मोबाइल पर बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने अन्यथा बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा फर्जी संपर्क नंबर दिया गया था जिसपर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति से संपर्क करते ठग ने आवेदक के मोबाइल पर Any desk app. डाउनलोड करवाकर आवेदक के मोबाइल रिमोटली एक्सेस करके आवेदक के ICICI बैंक डेबिट कार्ड व OTP की जानकारी Any Desk App के मध्यम से देखकर ठग द्वारा आवेदक के खाते से 36,000/– रुपए की आहरित कर उक्त राशि को किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर की थी ठगी।
उपरोक्त बिजली विभाग के नाम से ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतो में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा सभी आवेदकों से संपूर्ण जानकारी लेकर, ठग द्वारा आहरित राशि को अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर संबंधी जानकारी क्राइम ब्रांच द्वारा निकलते हुए संबंधित बैंक एवं वॉलेट अकाउंट से संपर्क कर कुल 3,82,541/– रुपए सकुशल आवेदकों को वापस कराई गई। सभी के द्वारा पैसे वापस प्राप्त कराने पर क्राइम ब्रांच इंदौर को धन्यवाद दिया गया।
आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान नंबर से बिजली बिल भुगतान करने व कनेक्शन काटने संबंधी मैसेज आने पर कभी भी दिए गए नंबर पर संपर्क न करे एवं कॉल आने पर विश्वास न करे। साथ ही ठगो के द्वारा बताए गए App. (जैसे Any Desk, TeamViewer आदि) को डाउनलोड कभी नही करे अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है। इस प्रकार की ठगी होने पर अपने संबंधित थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर कॉल कर सूचित करें।