दिल्ली में आयोजित समारोह में इंदौर हुआ गौरान्वित, निगमायुक्त को पीएम स्वनिधि में बेस्ट प्रैक्टिस हेतु पेनलिस्ट में किया गया शामिल

Share on:
इंदौर: केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामल मंत्रालय द्वारा पीएम स्वनिधि के सफलतापूर्ण 3 वर्ष के पूर्ण होने पर केन्द्रीय मंत्री हरदीप एस पुरी की उपस्थिति में नई दिल्ली के विज्ञापन भवन में कार्यक्रम विगत दिवस संपन्न हुआ।  इस कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना में बेहतर कार्य करने वाले देश के विभिन्न राज्यो के पथ विक्रेताओ सहित प्रदेश/इंदौर शहर के पथ विक्रेता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, योजना प्रभारी सुश्री प्रभा भास्कर व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में सराहनीय कार्य करने के साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार 3 वर्ष तक पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ठ कार्य करने तथा योजना का सफलत क्रियान्वयन करने पर निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह को कार्यक्रम की पेनलिस्ट में सम्मिलित किया गया, यह इंदौर शहर के लिये गौरव का विषय है कि बेस्ट प्रैक्टिस के लिये इंदौर निगमायुक्त को योजना की पेनलिस्ट में चयन किया गया।
विदित हो कि प्रदेश के कई राज्यो के पथविक्रेताओ में से मध्य प्रदेश के 2 पथ विक्रेता जिसमें से एक इंदौर शहर के पथ विक्रेता सदाशिव का नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मिलित होने के लिये चयन किया गया था, इस अवसर पर मान. केन्द्रीय मंत्री पुरी द्वारा पथ विक्रेता सदाशिव से संवाद करते हुए, पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिले लाभ के संबंध में चर्चा की गई।   योजना प्रभारी सुश्री प्रभा भास्कर भी कार्यक्रम मे सम्मिलत हुई उन्होंने बताया कि इन्दौर द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के सफल संचालन हेतु विशेष कदम उठाये गए हैं और ज्यादा से ज्यादा पथविक्रेताओं को योजना से जोड़ा गया हैं, इन्दौर योजना के तृतीय चरण के क्रियान्वयन मे सम्पूर्ण देश मे प्रथम स्थान पर हैं जो की बहुत ही गर्व की बात हैं।