Indore : हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने चरखा चलाकर स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। लाल बाग पैलेस ग्राउंड में हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव में रविवार को पहुंची पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने चरखा चलाकर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।

Also Read : मुख्यमंत्री शिवराज मध्य प्रदेश काइट फेस्टिवल में हुए शामिल, तीन रंगों से सजी पतंग उड़ाई

इस दौरान उन्होंने स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि जो वस्तुएं हमारे यहां पर बनाई जाती है उसकी बात ही कुछ और होती है। इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी भारतीयों के मां अहिल्या की नगरी में पधारने पर हर शहरवासी से कहा कि अतिथियों की मेजबानी ऐसी करें कि विदेशों में भी इंदौर शहर का नाम हो।