Indore: कुछ सेकंड की जल्दबाजी वाहन चालाक को पड़ी भारी, जेब को लगा तगड़ा झटका

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: June 2, 2022

Indore:  शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन के निर्देशन में, रेड लाइट का उल्लंघन कर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। गैरजिम्मेदार वाहन चालको से पूर्व में लंबित सभी ई- चालानो की समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही है।

Must Read- Indore: तलावली चांदा के पास स्थित परिसम्पत्ति की होगी नीलामी, इतने करोड़ है मूल्य

आज दिनांक 2 जून 2022 को सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी व टीम कृषि कॉलेज चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे थे, इसी दौरान रेड लाइट का उल्लंघन करने पर स्कूटी क्रमांक MP09-SY-7952 के चालक को रोका गया। यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त स्कूटी के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी लेने पर पाया कि स्कूटी चालक द्वारा पूर्व में भी 28 बार रेड लाइट का उलंघ्घन किया जा चुका है एवं चालक के द्वारा लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि 14,000 रुपये अभी तक जमा नहीं की गई है, जिस पर सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी द्वारा स्कूटी क्रमांक MP09-SY-7952 के चालक द्वार 28 बार रेड लाइट उल्लंघन की लापरवाही पर 14,000 रूपये समन शुल्क जमा करवाया गया।