Indore :अमित शाह के आगमन पर नगर के 68 चौराहों पर की जाएगी साज- सज्जा

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इंदौर प्रवास पर होने वाले संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर व्यवस्था टोली का गठन किया गया है उन्होंने आगे बताया कि मंच एवं कार्यक्रम स्थल साज-सज्जा व्यवस्था की जिम्मेदारी चंदू शिंदे एवं जवाहर मंगवानी को,यातायात पार्किंग एवं बाहर से आने वाले वाहनों की व्यवस्था जीतू जिराती, संदीप दुबे एवं राकेश जैन को, कार्यालय व्यवस्था की जिम्मेदारी ऋषि खनूजा, नितिन पाण्डे, संजय जारोलिया , धीरज खंडेलवाल ,गंगाराम यादव एवं डॉ. बी एल शर्मा को,मार्ग -चौराहा एवं साज-सज्जा व्यवस्था मनीष शर्मा मामा, पप्पू ठाकुर, संतोष गौर, अमित शुक्ला को, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं स्वच्छता की जवाबदारी राजू चौहान एवं गुड्डा यादव को, भोजन व्यवस्था विजय विजवा, निमेष पाठक एवं राकेश कुशवाह को, इसके अलावा मीडिया व्यवस्था रितेश तिवारी एवं नितिन द्विवेदी को, आईटी एवं सोशल मीडिया की जवाबदारी हर्षवर्धन बर्वे एवं मलय दीक्षित एवं सामग्री वितरण की व्यवस्था राजू जोशी को सौंपी गई है।

साथ ही रणदिवे ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के पूर्व आज 28 जुलाई को नगर की सभी विधानसभाओं में 68 चौराहों की साज-सज्जा में वरिष्ठ नेतागण एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे ,विधानसभा क्रमांक 1 में टोरी कॉर्नर पर सत्यनारायण सत्तन विधानसभा क्रमांक 2 के विजय नगर पर कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा का नाम 3 शिवाजी वाटिका पर सुमित्रा महाजन, विधानसभा क्रमांक 4 फूटी -कोटि पर कृष्णमुरारी मोघे, विधानसभा क्रमांक 5 रीगल चौराहे पर गौरव रणदिवे, राऊ विधानसभा के भंवर कुआं पर जीतू जिराती, देपालपुर विधानसभा के गांधी नगर चौराहे पर मनोज पटेल एवं विधानसभा सांवेर के लव कुश चौराहे तुलसी सिलावट उपस्थित रहेंगे।