इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर का एयरक्राफ्ट खरीदने की मिली मंजूरी, 500 एयरबस प्लेन के लिए की मेगा डील

bhawna_ghamasan
Published on:

इंडिगो 500 एयरप्लेन खरीदने के लिए मेगा डील की है। रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर का एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी दे दी गई है। इस मंजूरी के बाद इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील करने वाली कंपनी बन गई है। विमानन कंपनी की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस ए320 फैमिली विमानों का आर्डर दिया है। 2030 और 2035 के बीच विमानों की डिलीवरी के बाद स्थिरता प्रदान करेगा। इंडिगो का यह 500 विमानों का आर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है। बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा विमान खरीद भी है।

पेरिस एयर शो 2023 के दौरान हुई डील फाइनल

डील के बाद एयर बस की ओर से कहा गया है कि मार्केट हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 500 ए320 फैमिली विमानों की खरीदारी के लिए एक बड़ा ऑर्डर दिया है यह आर्डर वाणी जित विमानन के इतिहास में सबसे बड़ा एकल खरीद समझौता माना जा रहा है इस समझौते के बाद इंडिगो की ओर से आर्डर किए गए एअरबस विमानों की कुल संख्या 1330 हो गई है इस दिल ने दुनिया के सबसे बड़े ए320 फैमिली ग्राहक के रूप में इंडिगो को स्थापित किया है।

आपको बता दें, पैरिस एयर शो 2023 के दौरान इंडिगो के प्रमोटर और प्रबंधक निदेशक राहुल भाटिया इंडिगो के अध्यक्ष और गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक डॉ वेंकटरमणि सुमंत्राण, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, एयरबस के सीईओ गुइलाऊं फाऊरी, और एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शेरर ऐतिहासिक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।