तमिलनाडु की मनीषा रामदास(Manisha Ramdass) ने 5 दिसम्बर 2022को भारतीय बैडमिंटन में इतिहास रच दिया, विश्व बैडमिंटन महासंघ ने 17वर्षीय मनीषा रामदास(Manisha Ramdass) को वर्ष 2022के सर्वश्रेष्ठ पेरा महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के पुरस्कार प्रदान किया, बैंकाक थाईलैंड में हुए इस समारोह में भारत के एच एस प्रणोय भी मौजूद थे जो इस साल की विश्व टूर बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहे हैं.
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने वर्ष 2022के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के पुरस्कार के लिए जिन खिलाड़ियों को नामित किया था, उसमें पहली बार चार पेरा खिलाड़ियों सहित पांच भारतीय खिलाड़ी थे, इस साल की सर्वश्रेष्ठ पेरा महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए पांच में से तीन नामित भारतीय खिलाडियों मनीषा रामदास,17वर्षीय नित्या सुमति सिवान और 33वर्षीय मानसी जोशी थी.
पहली बार विश्व बैडमिंटन महासंघ के किसी श्रेणी के पुरस्कार के लिए तीन भारतीय खिलाडी नामांकित हुए, बाजी विश्व विजेता मनीषा रामदास ने मारी,एस यु-5 (SU5)की विश्व विजेता मनीषा रामदास (Manisha Ramdas) ने इस साल अंतरराष्ट्रीय पेरा बैडमिंटन स्पर्धाओं में 11स्वर्ण और 5कांस्य पदक अर्जित किए हैं, तिरुवल्लुवर, चैन्नई की मनीषा रामदास (Manisha Ramdas) ने इस साल मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय सीनियर पेरा रैंकिंग स्पर्धाओं में सफलता हासिल करना शुरु किया है , अप्पु इनडोर स्पोर्ट्स एकेडमी, तिरुवल्लुवर में एस राजकुमार विगत पांच वर्षों से मनीषा के प्रशिक्षक है.
विश्व पेरा बैडमिंटन स्पर्धा टोक्यो जापान में मनीषा ने 6नवम्बर को जापान की मामिको तोयोदा को 21-15,21-15से फाइनल में हराकर खिताब हासिल किया, साओपोउलो (ब्राजील), दुबई, ओटावा(कनाडा), बहरीन में पदक अर्जित किए, दुबई और ब्राजील में तो मनदीप कौर के साथ एस एल-3/एस यु-5महिला युगल में भी विजेता रही और दो-दो स्वर्ण पदक हासिल किए, ब्राजील पेरा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में मनीषा और मनदीप ने महिला युगल फाइनल में भारत की ही पलक कोहली और पारुल परमार को 21-15,21-15 से हराया.
मनीषा रामदास(Manisha Ramdas) यह पुरस्कार पाकर बहुत खुश हैं,भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा और भारत के मुख्य पेरा बैडमिंटन प्रशिक्षक गौरव खन्ना ने मनीषा को बधाई दी है प्रणोय और प्रमोद भगत चूके सर्वाधिक सुधार खिलाड़ी ( Most improved player)के लिए नामांकित तीन खिलाड़ियों में भारत के एच एस प्रणोय का भी नाम था, बाजी इंडोनेशिया के फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो के पक्ष में गई,यह इंडोनेशियाई जोड़ी इस साल आठ स्पर्धाओं के फाइनल खेलते हुए चार स्पर्धाओं को जीतने में सफल रही हैं.
साल के सर्वश्रेष्ठ पेरा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार डब्ल्यू एच-2 (WH2) विश्व विजेता जापान के दैकि काजिवारा रहे, जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय पेरा बैडमिंटन स्पर्धाओं में 10 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक हासिल किए, विश्व पेरा बैडमिंटन विजेता भारत के प्रमोद भगत भी इस श्रेणी के पुरस्कार के लिए नामित थे
विक्टर एक्सेलसेन और अकाने यामागुची सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
इस साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को और महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जापान की अकाने यामागुची को मिला, विक्टर एक्सेलसेन ने विश्व खिताब सहित 9 खिताब जीते हैं जिसमें विश्व टूर के लगातार तीन खिताब भी शामिल हैं, अकाने यामागुची ने 9माह में दो बार विश्व खिताब जीतने के साथ ही इस साल आल इंग्लैंड और जापान खुली स्पर्धा भी जीती है, अकाने यामागुची पहली बार यह पुरस्कार पाकर बहुत खुश हैं.
इस साल की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार चीन के झेंग सिवेई और हुआंग या क्विंग को मिला, इस जोड़ी ने इस साल मिश्रित युगल में अपराजित रहते हुए 9खिताब हासिल किए, इस साल विश्व स्पर्धा सहित सात खिताब जीते, सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी का एंडी चूंग पुरस्कार जापान के 21वर्षीय कोदाई नाराओका को मिला, वे चार स्पर्धाओं का फाइनल खेले और वियतनाम खुली स्पर्धा जीती, विश्व नंबर 14है, सर्वश्रेष्ठ पेरा युगल जोड़ी का पुरस्कार जर्मनी के थामस वांडस्चनैडेर और रिक कोर्नेल हेलमन को मिला जो WH1/WH2 पुरुष युगल में विश्व विजेता हैं.
इस साल तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया है, में पुरस्कार 1नवम्बर 2021से 31आक्टूबर 2022के प्रदर्शन के आधार पर दिए गए, पेरा बैडमिंटन में इसी साल नवम्बर में हुई विश्व पेरा बैडमिंटन स्पर्धा के परिणाम को भी शामिल किया गया है, विश्व टूर फाइनल्स एच एस प्रणोय की अग्नि परीक्षा विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा बैंकाक थाईलैंड में 7 से 11 दिसम्बर तक है,भारत से एकमात्र खिलाडी एच.एस.प्रणोय खेल रहे है,प्रणोय को तीसरा क्रम मिला है, वे पहले क्रम के डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन, जापान के कोदाई नारओका और चीन के लु गुआंग झु के साथ समूह”अ”में है.
ताईपेई के चोयु तैन चेन को दूसरा और इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को चौथा क्रम है, विश्व नंबर 12 प्रणोय विश्व नंबर एक विक्टर एक्सेलसेन से छह मुकाबले में से पांच बार एवं कोदाई और विश्व नंबर 17 लु गुआंग से अब तक हुए एक-एक मुकाबले में हारे है, ये दोनों मुकाबले इसी साल हुए हैं, प्रणोय पहला मैच 7 दिसम्बर को विश्व नंबर 14 जापान के कोदाई नारओका से खेलेंगे,वे कोदाई से सिंगापुर खुली स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में 15 जुलाई को तीन गेमों में हार गए थे, सेमीफाइनल में पहुचने के लिए समूह लीग के दो मैच जीतना जरुरी है दूसरा लीगमैच लु गुआंग से है.
एच.एस.प्रणोय को स्पर्धा का छुपा रुस्तम(Dark horse)माना जा रहा है, प्रणोय ने स्मैश को बताया कि वे पहली बार विश्व टूर फाइनल्स स्पर्धा में हिस्सा ले रहे है ,सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों की इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में वे अच्छा खेलने की पूरी कौशिश करेंगे, वे 5दिसम्बर को बैंकाक आ गए थे,भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा ने भी शुभकामनाऐ देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे