बीते कुछ दिनों से खबरों में दावा किया जा रहा था कि ‘एक से चार साल तक के बच्चों से अब वयस्क किराया वसूला जाएगा’ जिसके बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें बताया गया है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया है।
नहीं होगा बदलाव, पांच साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में ही यात्रा करेंगे
रेल मंत्रालय ने छह मार्च, 2020 के एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें कि में कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में यात्रा करेंगे। इस स्थिति में बच्चे के लिए एक अलग बर्थ या कोई अलग से सीट उपलब्ध नहीं कराई जाएगी साथ ही यह भी गौरतलब है । वर्तमान में भी एक से चार साल तक के बच्चों के लिए रेलयात्रा की बुकिंग और किराए के नियम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और ना ही भविष्य में इस प्रकार के किसी परिवर्तन की भारतीय रेलवे की कोई योजना ही है।
Also Read-कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन
अफवाह थी खबर, भारतीय रेलवे ने किया स्पष्ट
भारतीय रेलवे ने स्पष्ट किया है कि एक से चार साल तक के बच्चे का वयस्कों के जितना किराया लगने की खबर पूरी तरह से निराधार और अफवाह की श्रेणी में आती है। इसका वास्तविकता से कोई लेनादेना नहीं है और देश की जनता को इस प्रकार की झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जिनका कोई विभागीय आधार ना हो।