भारतीय खिलाड़ी दिनेश को रोहित शर्मा ने मारा घूंसा, ये बड़ी वजह आई सामने

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही के दिनों में टी20 सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला गया था। जिसमें भारतीय बल्लेबाजो को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस शानदार जीत और नंबर-1 टीम बनकर भारत वर्ल्ड कप में उतरने वाली है। भारत टी20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। जहां टीम पहले पर्थ में ट्रेनिंग कर रही हैं उसके बाद 10 अक्टूबर से अलग-अलग टीमों के साथ वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आएगी।

दोनों खिलाड़ियो के बीच ट्यूनिंग

रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ट्यूनिंग आज कल हमें काफी देखने को मिली हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को मैदान में देखने का इंतजार फैंस अब वापस से करने लगे हैं। इसी बीच इन दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं-

भारत को 228 रनों का लक्ष्य

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली थी। लेकिन आखिरी और तीसरे मैच में टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी, लेकिन भारत सिर्फ 178 रनों पर ही सिमट रह गई और 49 रनों से मैच हार गई।

दिनेश ने बनाए इतने रन

भारतीय खिलाड़ी दिनेश को रोहित शर्मा ने मारा घूंसा, ये बड़ी वजह आई सामने

इस मैच में दिनेश कार्तिक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उस मैच में क्रिज पर उनका बल्ले से धमाल देखने लायक था, जो कि विश्व कप से भारत के लिए अच्छे संकेत भी थे। दिनेश कार्तिक ने अपने बल्ले से इस मैच में 46 रनों का योगदान 21 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से दिया था। रोहित शर्मा इस मैच में शून्य के स्कोर पर आऊट हो गए थे। इस मैच में हार के बाद रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक का ब्रोमैंस हमें वापस से देखने मिला।

इसलिए मारा घूंसा रोहित ने दिनेश को

साऊथ अफ्रीका के जीत के बाद भारतीय टीम के डगआऊट में बैठे दिनेश कार्तिक ताली बजाने लगते हैं। कार्तिक को ऐसा करते देख उनके बगल में खड़े रोहित शर्मा मस्ती-मजाक में उनके पीठ में एक घूंसा मार देते हैं। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस जमकर इन दोनों की जोड़ी को पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं।