सोमवार को मजबूत होकर खुले भारतीय बाजार, निफ्टी 100 अंक तो सेंसेक्स 400 ऊपर

pallavi_sharma
Published on:
share market

सोमवार को सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में लगभग 400 अंकों की बढ़त देखने को मिली है, वहीं निफ्टी में भी लगभग सौ अंकों की तेजी देखी जा रही है। सुबह नौ बजकर 21 मिनट पर सेंसेक्स 54175 जबकि निफ्टी 16180 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और टाटा स्टील जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है। वहीं एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम के शेयरों में हल्की कमजोरी दिख रही है

Also Read – आज GST की दरों में हुआ बदलाव, दूध दही से लेकर अस्पताल के बेड तक, बढ़ा खर्चा

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन वैश्विक बाजारों में बढ़िया तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को डाओ जोंस में 600 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी। सोमवार (18 जुलाई) को एजीएक्स निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में 2.5 फीसदी का उछाल देखा गया।
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज जापान का बाजार बंद है। ग्लोबल मार्केट में इस हफ्ते BOA, Goldman Sachs, Tesla, Netflix जैसी कंपनियों के नतीजे आने हैं। भारत में आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होगा। इस दौरान सरकार की कुल 24 बिल पास कराने की योजना है। इसका असर भी शेयर बाजार की चाल पर पड़ सकता है।