अफगानिस्तान में झड़प के दौरान गई भारतीय पत्रकार की जान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Mohit
Published on:

अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अफगानिस्तान में यहां के कंधार प्रांत में कवरेज कर रहे एक भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, दानिश की ह्त्या कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में एक झड़प के दौरान हुई है.

पुलित्ज़र अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी. वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Reuters के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में दानिश सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अफगानिस्तान कवरेज से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. इस दौरान दानिश सिद्दीकी के काफिले पर कई बार हमला भी किया गया था, जिसका वीडियो उन्होंने साझा किया था.