अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अफगानिस्तान में यहां के कंधार प्रांत में कवरेज कर रहे एक भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, दानिश की ह्त्या कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में एक झड़प के दौरान हुई है.
THREAD.
Afghan Special Forces, the elite fighters are on various frontlines across the country. I tagged along with these young men for some missions. Here is what happened in Kandahar today while they were on a rescue mission after spending the whole night on a combat mission. pic.twitter.com/HMTbOOtDqN— Danish Siddiqui (@dansiddiqui) July 13, 2021
पुलित्ज़र अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी. वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Reuters के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे.
The Humvee in which I was travelling with other special forces was also targeted by at least 3 RPG rounds and other weapons. I was lucky to be safe and capture the visual of one of the rockets hitting the armour plate overhead. pic.twitter.com/wipJmmtupp
— Danish Siddiqui (@dansiddiqui) July 13, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में दानिश सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अफगानिस्तान कवरेज से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. इस दौरान दानिश सिद्दीकी के काफिले पर कई बार हमला भी किया गया था, जिसका वीडियो उन्होंने साझा किया था.