Indian Idol 12: ‘फादर्स डे’ पर निहाल करेगा सभी को इमोशनल, देखें VIDEO

Shivani Rathore
Updated on:

मुंबई: आमतौर पर आप सभी जानते है कि हर साल जून के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे (Father’s Day)’ मनाया जाता  है. इस दिन हर कोई अपने पिता के लिए कुछ स्पेशल उपहार देता है. इसी कड़ी में टीवी के फेमस रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में हर हफ्ते अलग-अलग थीम रखी जाती है. इस बार पिता का आभार जताने के लिए ‘फादर्स डे स्पेशल’ रखा गया है. इस शो पर जज मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) इमोशनल होकर कहते हैं कि मैं कभी इतना मजबूत नहीं बन पाया कि मैं तुम्हारे बगैर जी सकूं.

सुनने के लिए यहां करें क्लिक :-   https://www.instagram.com/p/CQLB2RRq4wy/?utm_source=ig_embed&ig_rid=307ece7b-aaa3-4a99-a40b-4e4ebb79c296

‘इंडियन आइडल 12’ के प्रोमो सामने आए हैं. इन प्रोमो से जानकारी मिली है कि इस बार शो पर सभी कंटेस्टेंट अपने सुर से अपने पिता के लिए प्यार जताते नजर आने वाले हैं. प्रोमो में मनोज मुंतशिर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘यार पापा मैं कैसे समझाऊं कि कभी इतना मजबूत नहीं बन पाया कि तुम्हारे बगैर जी सकूं’. इसके ठीक बाद कंटेस्टेंट निहाल ‘तू मेरा दिल, तू मेरी जान, आई लव यू डैडी’ गाते सुने जा रहे हैं. निहाल के गाने पर उनके पापा समेत सभी कंटेस्टेंट रोते हुए नजर आ रहे हैं. शो के जज हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़ की आंखे भी नम दिख रही हैं.

सुनने के लिए यहां करें क्लिक :- https://www.instagram.com/p/CQLZ3luqs_r/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5b436913-6f89-4624-8dfe-49930b221864

इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है ‘निहाल की ये खूबसूरत परफॉर्मेंस भर देगी सबकी आंखें! देखना मत भूलिएगा फादर्स डे स्पेशल, इंडियन आइडल इस वीकेंड साढ़े 9 बजे सिर्फ सोनी पर’. वहीं सायली के पापा के लिए गाए गए गाने भी सबको रुलाने वाले हैं.